शाहजहांपुर (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 11 वर्ष की एक बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार शाम खेत में कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निपुण अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि थाना तिलहर अंतर्गत एक गांव की 11 वर्षीय बच्ची बृहस्पतिवार शाम खेलते हुए खेतों की तरफ चली गई थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान वहीं का रहने वाला आरोपी रमेश (33) उसे बहला-फुसलाकर गेहूं के खेत में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि बाद में बच्ची ने घर पहुंचने के बाद परिजनों को पूरी बात बतायी। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पाक्सो सहित दुराचार की धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी रमेश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, वहीं पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
भाषा सं जफर अमित
अमित