Advertisment

Chronic Cough Causes: हफ्तों से बनी हुई है खांसी? इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार, नहीं करें नजरअंदाज

Chronic Cough Causes: यदि आपको लंबे समय से खांसी बनी हुई है और यह खत्म होने का नाम नहीं ले रही तो ये किसी बीमारी का कारण हो सकती है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Chronic Cough Causes

Chronic Cough Causes: अगर आपको खांसी हुए दो-तीन हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं और अब तक आराम नहीं मिला, तो अब सतर्क हो जाने का समय आ गया है। अक्सर लोग इसे बदलते मौसम, एलर्जी या हल्के सर्दी-जुकाम का असर मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लगातार बनी रहने वाली खांसी किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा हो सकती है।

Advertisment

Chronic Cough Causes: खांसी अगर लंबे समय तक रहे, तो क्या हो सकते हैं कारण?

अस्थमा या एलर्जी:

धूल, धुआं या पराग जैसी चीजों से एलर्जी होने पर एलर्जिक ब्रोंकाइटिस या अस्थमा की शिकायत हो सकती है। ऐसे मामलों में खांसी, खासकर रात में बढ़ जाती है।

पोस्ट-नेजल ड्रिप:

नाक बहने के बाद जब बलगम गले में गिरता है, तो इससे लगातार खांसी हो सकती है। इसे लोग सामान्य समझकर अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।

Advertisment

एसिडिटी या रिफ्लक्स की दिक्कत:

पेट का एसिड अगर गले तक आ जाए (जिसे GERD कहते हैं), तो इससे भी खांसी हो सकती है, खासकर खाना खाने के बाद या लेटने पर।

धूम्रपान और प्रदूषण:

जो लोग सिगरेट पीते हैं या प्रदूषित वातावरण में रहते हैं, उन्हें क्रॉनिक खांसी की शिकायत हो सकती है। स्मोकिंग से फेफड़ों को नुकसान होता है।

पुराना इन्फेक्शन या टीबी:

अगर खांसी के साथ वजन घट रहा हो, बुखार आता हो या बलगम में खून नजर आए, तो यह टीबी या किसी पुराने इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत जांच करानी चाहिए।

Advertisment

क्या करें और क्या न करें?

  • स्मोकिंग तुरंत छोड़ें
  • प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनें
  • नियमित भाप लें
  • तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी हो तो डॉक्टर से ज़रूर मिलें

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

सी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

COVID-19 JN.1: बुजुर्ग और कम इम्यूनिटी वालों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत- AIIMS पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया

COVID JN.1

COVID-19 JN.1देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। कोविड-19 के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और एक्टिव केस की संख्या अब 1000 के आंकड़े को पार कर गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

health tips Persistent Cough cough wont go away chronic cough causes why wont my cough go away what causes a persistent cough cough that lasts for weeks no fever doctor advice for chronic cough underlying causes of persistent cough coughing for weeks after cold cough remedies not working medical advice respiratory health long-term cough non-stop cough
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें