Advertisment

छत्तीसगढ़ पीएचई विभाग में सरकारी भर्ती: साय सरकार ने पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की दी अनुमति, विभाग ने प्रक्रिया की तेज

CG Job Recruitment: छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की दी अनुमति, विभाग ने प्रक्रिया की तेज

author-image
BP Shrivastava
CG Job Recruitment

CG Job Recruitment: छत्तीसगढ़ में पीएचई विभाग में 261 पदों पर भर्ती होना है। जिसके लिए विष्णुदेव साय सरकार ने वित्तीय अनुमति दे दी है। इसके बाद से विभाग ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी (CG Job Recruitment) है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1845858245321089326

इन पदों पर होगी भर्ती

उप मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग की ओर से भर्ती प्रक्रिया के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र भेजने की तैयारी चल रही है। पीएचई में इंजीनियर्स और हैंडपंप टैक्नीशियन्स सहित राज्य स्तरीय 181 और अराज्य स्तरीय 80 पदों पर भर्ती निकाली जा रही (CG Job Recruitment) है।

ये भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव की रायपुर कोर्ट में पेशी: बलौदाबाजार हिंसा मामले में बोले- हम संविधान को मानते हैं, हमें जरूर न्याय

भर्ती में सबसे ज्यादा सब इंजीनियर के पद

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से राज्य स्तरीय पदों के तहत उप अभियंता (सिविल) के 118 पदों, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10, अनुरेखक के 37, केमिस्ट के 12, सहायक ग्रेड-3 और वाहन चालक के दो-दो पदों पर चयन के लिए व्यापमं को लेटर लिखकर प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही अराज्य स्तरीय पदों के अंतर्गत हैंडपंप तकनीशियन के 50 पदों, सहायक ग्रेड-3 और वाहन चालक के दस-दस पदों तथा प्रयोगशाला सहायक और ट्रक चालक के पांच-पांच पदों पर भी इसी प्रक्रिया से भर्ती (CG Job Recruitment) होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की हड़ताल: शिक्षक संघ की महंगाई भत्‍ता समेत पांच प्रमुख मांग, चरणबद्ध आंदोलन आज से

CG Recruitment मुख्यमंत्री विष्णु देव साय CG Job Recruitment CG RECRUITMENT FOR PHE POSTS पीएचई में भर्ती की शुरू CG RECRUITMENT FOR PHE POST CG RECRUITMENT PROCESS FOR 261 POSTS IN PHE STARTED FINANCE DEPARTMENT GAVE PERMISSION सीजी नौकरी भर्ती सीजी जॉब सीजी में पीएचई में निकली भर्ती सीजी रोजगार न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें