Periods In Female Dogs : वैसे तो महिलाओं में मासिक स्त्राव की प्रक्रिया चलती रहती है लेकिन यह प्रोसेस फीमेड कुत्तों और बिल्ली में भी होती है अगर आप एनिमल लवर है तो आपको इस बात के बारे में जानना जरूरी है कि, इन दिनों में फीमेल डॉग कैसे प्रतिक्रिया देती है और इनका कैसे ख्याल रखा जा सकता है। जैसा कि, फीमेल डॉग में मासिक स्राव होता है क्या आप इसके पीछे का कारण जानेगे, आइए-
जानिए कब से शुरू होते है पीरियड्स
आपको बताते चलें कि, फीमेल डॉग में महिलाओं की तरह ही बदलाव होते है जहां पर यह अवधि आमतौर पर 2 से 3 सप्ताह तक होती है तो वहीं पर डॉग में ये प्रोसेस या पीरियड्स साइकिल की शुरुआत 6 से 10 माह की उम्र में हो जाती है। हर ब्रीड के डॉग पीरियड का समय अलग-अलग होता है. फीमेल डॉग्स को 6 माह में पीरियड आते हैं. इन्हें वर्ष में दो बार इसका सामना करना पड़ते है. इस स्थिति को हीट पर होना भी कहा जाता है। इस दौरान फीमेल डॉग को अक्सर कमजोर दिखाई देने लगती है।
जानिए कैसे लगाए अंदाजा
यहां पर पीरियड्स साइकिल शुरू होने से अक्सर फीमेल डॉग अपने वल्वे को जीभ से साफ करती रहती हैं ऐसा करें तो आप समझ सकते है कि, फीमेल डॉग को पीरियड्स आने वाले है और उसे सुरक्षा की जरूरत है। डॉग के वल्वे में सूजन आ जाती है. वहीं, इन दिनों में फीमेल डॉग सामान्य से कम खाना खाती है और सुस्त रहती है. पीरियड के दौरान खून के रिसाव का खतरा बना रहता है. इस कारण से आपका घर गंदा और बदबूदार भी हो सकता है।
जानें कैसे रखे ख्याल
इस दौरान फीमेल डॉग का ख्याल और सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। पीरियड के दौरान आप अपने डॉग को डायपर और पैंट्स पहना सकते हैं. इससे आपका घर गंदा नहीं होगा और आपका डॉग भी अच्छा महसूस करेगा. हीट पर होने के दौरान जब फीमेल डॉग को दूसरे डॉग से दूर रखने की जरूरत होती है. पीरियड के दौरान डॉग को गर्म तासीर वाला खाना बिल्कुल भी न दें।