Advertisment

ओलंपिक से पहले प्रो लीग में प्रदर्शन का सही अंकलन होगा: श्रीजेश

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अप्रैल में एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) हॉकी प्रो लीग के अपने तय कार्यक्रम से होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने से तोक्यो ओलंपिक के पहले टीम और खिलाड़ियों का सही आकलन होगा।

Advertisment

एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों के अगले चरण में भारत को अप्रैल में अर्जेंटीना जबकि मई में ब्रिटेन, स्पेन और जर्मनी के खिलाफ खेलना है। टीम मई में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उतरेगी।

हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में श्रीजेश ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैच इस साल तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे। इस तरह जुलाई में होने वाले तोक्यो ओलंपिक से पहले हमें मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छे मैच मिलेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये मैच हमारे लिए खिलाड़ी के अलावा एक टीम के तौर पर भी सही परीक्षा होंगे और मुझे यकीन है कि ओलंपिक के लिए अंतिम टीम का चयन इन मैचों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।’’

Advertisment

पुरूष टीम ने पिछले साल 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।

इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा कि जैव-सुरक्षित माहौल में अभ्यास करने से खिलाड़ी मानसिक तौर पर ज्यादा मजबूत हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 12 महीनों में, हमने जिस तरह की चुनौतियों का सामना किया है, उसने हमें मानसिक रूप से मजबूत बनाया है।’’

Advertisment

भाषा आनन्द पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें