/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-67.jpg)
Gujarat Holika Dahan Viral Video : देश भर में जहां एक तरफ होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं तो आज कही होलिका दहन है तो वहीं पर कहीं रंगों की फुहार का दिन। ऐसे में गुजरात से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें गुजरात के सूरत ओलपाड में होलिका दहन उत्सव के कार्यक्रम के दौरान लोग नंगे पैर अंगारों पर चलते दिखे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जानिए कैसे रहा नजारा
आपको बताते चलें कि, होलिका दहन से पहले लोगों ने होलिका की पूजा अर्चना की और फिर होलिका की परिक्रमा की. पूजा अर्चना के बाद होलिका का दहन किया गया. होलिका दहन उत्सव के दौरान लोग गर्म कोयले पर नंगे पैर चलते नजर आए. यह दृश्य देखने के बाद वहां मौजूद बाहरी लोगों के लिए यह हैरतअंगेज आश्यचर्यचकित कर देने वाला नजारा था।
https://twitter.com/i/status/1632854284281806850
ये कैसी मान्यता
होलिका दहन के बाद बने अंगारों पर चल रहे थे. यह सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक कि होलिका दहन के गर्म लाल कोयले के अंगारे राख में न तब्दील हो जातेष यहां पर लोग होलिका दहन के बाद गर्म कोयले के अंगारों पर नंगे पैर चलते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें