खरगोन। अतिक्रमण हटाते समय प्रशासन को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई जगह तो प्रशासन को भारी पुलिस बल का भी सहारा लेना पड़ता है। हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता। प्रदेश के खंडवा जिले से अतिक्रमण हटाने की ऐसी ही एक खबर सामने आई है। यहां अतिक्रमण हटाने के दस्ते की जानकारी मिलने के बाद 90 प्रतिशत लोगों ने खुद ही अपना सामान हटा लिया। लोगों की यह सहयोग भावना देखकर प्रशासनिक अधिकारी काफी खुश हुए। इतना ही नहीं एसडीएम और एसडीओपी ने लोगों को गुलाब का फूल देकर और माला पहनाकर स्वागत किया और प्रेम भाव से सरकारी जमीन को मुक्त कराई है। अब इस कार्रवाई की काफी चर्चा हो रही है।
हाइवे के पास किया था अतिक्रमण
मामला जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र के बमनाला में खंडवा-वडोदरा स्टेट हाईवे का है। यहां सरकारी जमीन पर आस-पास के लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसी को खाली कराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। वहीं लोगों ने प्रशासन का मूड भांपकर खुद ही सामान खाली कर दिया। स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने वालों का भीकनगांव एसडीएम ओम नारायण सिंह और एसडीओपी प्रवीन कुमार उईके ने माला पहनाकर और फूल देकर स्वागत किया। बमनाला गांव में 90 प्रतिशत लोगों ने स्वेच्छा से 20 हजार वर्ग फिट शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया है। इस सरकारी जमीन की अनुमानित लागत 1 करोड़ 18 लाख 91 हजार 200 रुपये बताई जा रही है। अब इस जगह को शांतिपूर्ण ढंग से खाली करा लिया गया है।