Advertisment

लोगों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए : राजस्थान के मंत्री

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को कहा कि सड़क पर परिवहन नियमों का पालन कर इसे सुरक्षित बनाना सबकी जिम्मेदारी है। लोगों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

Advertisment

उन्होंने कहा कि मानव जीवन मूल्यवान है और इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। जवाहर सर्किल पर ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ अभियान की शुरुआत करने के दौरान मंत्री ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के कारण पिछले वर्ष 2019 की तुलना में सड़क दुर्घटना में 19 प्रतिशत और सड़क दुर्घटना से मौत के मामले में 12 प्रतिशत की कमी आई है। लेकिन, अभी हर स्तर पर और प्रयास किए जाने की जरूरत है।

महीने भर चलने वाले अभियान के दौरान, सड़क सुरक्षा पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

Advertisment

भाषा कुंज आशीष

आशीष

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें