जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को कहा कि सड़क पर परिवहन नियमों का पालन कर इसे सुरक्षित बनाना सबकी जिम्मेदारी है। लोगों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन मूल्यवान है और इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। जवाहर सर्किल पर ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ अभियान की शुरुआत करने के दौरान मंत्री ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के कारण पिछले वर्ष 2019 की तुलना में सड़क दुर्घटना में 19 प्रतिशत और सड़क दुर्घटना से मौत के मामले में 12 प्रतिशत की कमी आई है। लेकिन, अभी हर स्तर पर और प्रयास किए जाने की जरूरत है।
महीने भर चलने वाले अभियान के दौरान, सड़क सुरक्षा पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
भाषा कुंज आशीष
आशीष