/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/गग्ग.jpg)
हम बारिश से बहुत अच्छे से परिचित हैं, देश और दुनिया के अलग-अलग इलाकों में मानसून से लोगों को गर्मी से राहत मिलती है साथ ही आपने उन जगहों के बारे में भी जरुर सुना ही होगा जहाँ पूरे साल बारिश होती है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में कोई ऐसी जगह भी हो सकती है जहाँ कभी बारिश ही नहीं होती?
[caption id="attachment_216541" align="alignnone" width="1000"]
यमन में पर्यटन[/caption]
आज हम जिस जगह की बात करने वाले है वह कोई रेगिस्तान नहीं बल्कि एक गाँव है. इस गाँव का नाम है अल-हुतैब, ये गाँव यमन की राजधानी सना के पश्चिमी में मनख के निदेशालय के हरज में है.
यह भी पढ़ें: MP Omkareshwar Ekatm Dham: सीएम ने पहली बार अधिकृत तौर पर दी इस प्रोजेक्ट की जानकारी
शानदार नजारों का गढ़ है अल-हुतैब
अल-हुतैब में दुनिया के कोने-कोने से शानदार नजारों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, ये गाँव ग्रामीण और शहरी विशेषताओं के साथ प्राचीन और मॉडर्न आर्किटेक्चर को जोड़ने का काम करता है जो इसे पर्यटकों के बीच मशहूर बनाता है. यहाँ रहने वाले लोगों को अल-बोहरा या अल-मुकरमा कहा जाता है.
[caption id="attachment_216539" align="alignnone" width="1000"]
पर्यटन[/caption]
बादलों के ऊपर बसा है अल-हुतैब
अल-हुतैब पर्यटन की दृष्टि से इस लिए भी अधिक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि ये गाँव बादलों के ऊपर पृथ्वी की सतह से 32, 000 मीटर की ऊंचाई पर है. बादलों के ऊपर होने की वजह से यहाँ बहुत गर्मी होती है. मगर सर्दियों के महीने में यहाँ के लोगों को कड़ाके की ठण्ड का सामना करना पड़ता है।
[caption id="attachment_216540" align="alignnone" width="1000"]
खोज[/caption]
आखिर क्यों नहीं होती अल-हुतैब में बारिश?
जैसा की हमने आपको बताया की यह गाँव जमीन से 32, 000 मीटर ऊंचाई पर है साथ ही ये गाँव बादलों के ऊपर बसा है. जिसकी वजह से बादल इस गाँव के निचे ही बनते हैं और निचे बन कर निचे ही बरस जाते हैं. जिससे की ये गाँव पूरे साल सुखा ही रह जाता है।
ये भी पढ़ें:
Punjab News: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास विस्फोट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
MP NEWS: यू-ट्यूब से सीख नकली नोट बनाता था शख्स, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें