Advertisment

Stree 2 Teaser Release: ओ स्त्री रक्षा करना, टीजर में स्त्री की पूजा करते दिखे चंदेरी के लोग, फैन्स ने जताई एक्साइटमेंट

Stree 2 Teaser Release: ओ स्त्री रक्षा करना, टीजर में स्त्री की पूजा करते दिखे चंदेरी के लोग, फैन्स ने जताई एक्साइटमेंट

author-image
Manya Jain
Stree 2 Teaser Release: ओ स्त्री रक्षा करना, टीजर में स्त्री की पूजा करते दिखे चंदेरी के लोग, फैन्स ने जताई एक्साइटमेंट

Stree 2 Teaser Release: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग सुपरहिट फिल्म स्त्री के पार्ट 2 का तिजर रिलीज़ हो गया है. इससे पहले स्त्री 2 का टीजर 'मुंज्या' फिल्म के साथ दिखाया जा रहा था. हालांकि अब इन्टरनेट पर स्त्री 2 के टीजर ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया है.

Advertisment

इस फिल्म को मुंज्या, भेड़िया और स्त्री के डायरेक्टर दिनेश विजान ने डायरेक्शन किया है. स्त्री 2  मुंज्या, भेड़िया और स्त्री के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. आज सोशल मीडिया पर स्त्री 2 का टीजर पोस्ट हो गया है.

प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक ने सोशल मीडिया पर टीजर पोस्ट करते हुए लिखा "इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक। स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को लीजेंड वापस आ रहा है".

टीजर में स्त्री रक्षा करते दिखी 

आपको टीजर की शुरुआत में चंदेरी के चौराहे पर एक विशाल मूर्ति दिखाई देगी. जिस पर कुछ लोग दूध चढ़ाते नजर आ रहें हैं. इस मूर्ति के नीचे लिखा "ओ स्त्री रक्षा करना". इस बार टीजर में दिख रहा है कि चंदेरीवासी पहले स्त्री से डरते थे लेकिन अब स्त्री ने उनकी हिफाजत करना शुरू कर दिया है.

Shraddha Kapoor, Rajkummar Rao's 'Stree 2' Teaser Launched Online - Sacnilk

जिससे  चंदेरीवासी अब स्त्री को पूजने लगे हैं. इस टीजर की कहानी पिछले पार्ट से पूरी तरह से अलग है. टीजर में आगे दिख रहा है कि राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी किसी चीज को अचंभे से देख रहें है.

टीजर पर आया फैन्स का रिएक्शन 

स्त्री 2 के टीजर पर श्रद्धा कपूर के फैन्स ने लिखा कि "यह स्त्री हमारी फेवरिट है", प्लीज इस टीजर को यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाए. एनी लोगों ने लिखा "ओ स्त्री जल्द आना". इस फिल्म में तड़का लगाने के लिए एक आइटम सोंग भी डाला गया है.

Stree 2 Teaser Review: Rajkummar Rao & Shraddha Kapoor Promise More Thrills, Chills & Horror Delight!

इस आइटम सॉंग में आपको तमन्ना भाटिया नजर आने वाली हैं. पहले इस आइटम सॉंग को लेकर बज बना गया था. इस फिल्मको लेकर फैन्स में काफी एक्साइटेड नजर आ रहें हैं.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें