Advertisment

Gonda Train Accident: आसपास के लोगों को कानों में पड़ी बम धमाके जैसी आवाज, देखा तो पटरी से उतरी थी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

Gonda Train Accident: आसपास के लोगों को कानों में पड़ी बम धमाके जैसी आवाज, देखा तो पटरी से उतरी थी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

author-image
Manya Jain
Gonda Train Accident: आसपास के लोगों को कानों में पड़ी बम धमाके जैसी आवाज, देखा तो पटरी से उतरी थी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

Gonda Train Accident: आज लगभग 4 बजे के आसपास उत्तरप्रदेश के गोंडा में बड़ा रेलहादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस भीषण रेल हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गयी है.

Advertisment

संभावना जताई जा रही है कि मौत के आंकड़े बढ़ भी सकते हैं. हालांकि रेलवे विभाग की ओर से इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के मंजर के बारे में बताया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इस हादसे में मुक्त की संख्या बढ़ सकती है.

इस डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के गोंडा में दुर्घटना होने के बाद ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्री ने इस भीषण हादसे की पूरी कहानी बताई.

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया भीषण मंजर 

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पूरा मंजर अधिकारीयों को बताया कि ट्रेन बहुत तेज स्पीड में थी. इस दौरान तेज़ आवाज हुई और बम फटने की आवाज आई. इसके बाद कुछ लोग को अहसास हुआ तो वे दर्द से कहारने लगे.

[caption id="attachment_365903" align="alignnone" width="992"]GONDA TRAIN ACCIDENT GONDA TRAIN ACCIDENT[/caption]

इस घटना में लगभग 10 बोगी पटरी से उतर चुकी थी. इसके अलावा चार से पांच बोगी पलटी हुई थी. पटरियों के नीचे बारिश के कारण पानी भर गया था. इसमें यात्री गिर पड़े. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

Advertisment

यात्री ने दी जानकारी 

इस ट्रेन में सवार यात्री अविनाश शुक्ला ने इस दुर्घटना के बारे में बताया कि "बाराबंकी से ही ट्रेन में झटका महसूस होने लगा था. यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 11:24 बजे रवाना हुई थी. जिसे लगभग 2 बजे गोंडा पहुंचना था. लेकिन ट्रेन अपने सही समय से पहले ही 1:56 गोंडा पहुंच गई.

Image

अविनाश ने आगे बताया कि बाराबंकी से ट्रेन में गड़बड़ी आने लगी थी. लेकिन इसके बाद भी प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. करीब 2:26 बजे ट्रेन झिलाही स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में से जोर-जोर से बम फटने जैसी आवाज आने लगी. इसके बाद ट्रेन धीरे-धीरे पटरी से उतरने लगी.

चार से पांच बोगियों के पलटने के कारण लोग इसमें दबने लगे. इस हादसे में सबसे ज्यादा नुक्सान एसी बोगियों को हुआ है. अविनाश ने बताया कि मैं भी इस एक्सिडेंट में उछल गया था. उन्होंने बताया कि मैं परीक्षा देने बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहा था.

Advertisment

राहत कार्य जारी है

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. SDRF टीम मौके पर है। ट्रेन में फंसे लोगों को बोगियां काट कर निकाला जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार ने बताया, लोको पायलट ने एक्सीडेंट से पहले धमाके की आवाज सुनी थी.

जानकारी के मुताबिक (Gonda Train Accident) हादसे में ट्रेन का एक एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिए हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें