Advertisment

Mumbai Metro Senior Citizen Concession: अब मुंबई -1 के पास पर कर सकेगें 60 ट्रिप, सभी वर्गो को मिलेगा फायदा

अब तीनों मेट्रो में रियायत दरों में सफर कर सकेंगे। इसमें मुंबई -1 के पास पर 45 या फिर 60 ट्रिप के लिए ही होगी।

author-image
Bansal News
Mumbai Metro Senior Citizen Concession: अब मुंबई -1 के पास पर कर सकेगें 60 ट्रिप, सभी वर्गो को मिलेगा फायदा

महाराष्ट्र।  Mumbai Metro Senior Citizen Concession ट्रेनों और मेट्रो में तो हर कोई सफर करता है यहीं पर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार वरिष्ठ नागरिकों से लेकर सभी वर्गो के यात्रियो को खास तोहफा देने जा रही है। जिसमें अब तीनों मेट्रो में रियायत दरों में सफर कर सकेंगे। इसमें मुंबई -1 के पास पर 45 या फिर 60 ट्रिप के लिए ही होगी।

Advertisment

जाने कितनी मिलेगी छूट

आपको बताते चलें कि, यहां पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब 65 साल से अधिक सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों  और 12वीं कक्षा तक के छात्रों को मेट्रो के किराए में 25 फीसदी तक छूट मिलेगी. इन श्रेणी के मुंबई 1 नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्री इसका लाभ उठा सकेगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि, सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) की तरफ से मुंबईकरों को तोहफा मिल रहा है।

जानिए कैसे उठा पाएंगे फायदा

यहां पर बताया जा रहा है कि, 1 मई से शुरू हुई सुविधा का फायदा उठाने के लिए मेट्रो में डिस्काउंट टिकट्स की सुविधा का लाभ लेने के लिए दिव्यांगों को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट या सरकारी सर्टिफिकेट टिकट खिड़की में दिखाना होगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को अपना एज प्रूफ दिखाना होगा. स्टूडेंट्स को अपने अभिभावकों का पैन कार्ड और अपना स्कूल आईडी कार्ड टिकट खिड़की में दिखाना होगा. 2A और 7 लाइन की टिकट खिड़की पर आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा बता दें कि,  MMMOCL मेट्रो लाइन 2A और 7 का रखरखाव करती है. 2A (येलो लाइन) दहिसर ईस्ट को अंधेरी वेस्ट में डीएन नगर से जोड़ती है. वहीं, लाइन 7 (रेड लाइन)  अंधेरी ईस्ट और दहिसर ईस्ट को कनेक्ट करने का काम करती है।

maharashtra government mumbai metro eknath shinde Concession in Mumbai Metro Maharashtra Diwas Mumbai Metro Concession
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें