भारत सरकार ने 26 जनवरी 1950 को जिस चिह्न को राष्ट्रीय चिह्न के तौर पर अपनाया उसे इंदौर के कलाकार दीनानाथ भार्गव ने बनाया था… उनके घर संविधान की विशेष प्रति रखी है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं…भारतीय संविधान के कवर पर अशोक स्तंभ की डिजाइन चित्रकार दीनानाथ भार्गव ने तैयार की थी… 24 दिसंबर 2016 को उनका निधन हो गया था.. उनके परिवार का कहना है कि- देश के लिए इतना अहम योगदान देने वाले दीनानाथ भार्गव को सरकार ने भुला दिया है.. बंसल न्यूज डिजिटल ने उनके छोटे बेटे सौमित्र भार्गव से बातचीत की…
हे प्रभु आनंददाता: कैसे करें मार्गदर्शक की तलाश, गुरु और मार्गदर्शक में क्या अंतर?
हे प्रभु आनंददाता: कैसे करें मार्गदर्शक की तलाश, गुरु और मार्गदर्शक में क्या अंतर?