शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश। शाजापुर में उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी के अगले दिन यानी मंगलवार को नगर में मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर स्थित मंगलनाथ महादेव ने शाही अंदाज में शहर का भ्रमण किया। बैंड-बाजे और झांकियों के साथ निकले देवाधिदेव के दर्शन पाने हजारों लोग सवारी मार्ग पहुंचे। हजारो श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
सवारी मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर स्थित श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई।भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा, सांसद महेन्द्र सिंह सोंलकी, वरिष्ठ समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामवीरसिंह सिकरवार, पूर्व विधायक अरुण भीमावद, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, भाजयुर्चा जिला अध्यक्ष श्याम टेलर ने बाबा की आरती कर सवारी शुरू की। सवारी रात में सोमवारिया स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां दोनों देवाधिदेव की महाआरती कर प्रसाद बांटी गई। शाही सवारी नगर के मुख्य मार्गों से निकली जहां भक्तों ने उनका पूजन अर्चन किया। महादेव की शाही सवारी में नयनाभिराम झांकियां व टैक्ट्रर-ट्राली पर मलख्म करते युवक-युवतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। सवारी देखने पहुंचे लोगों ने झांकी, ताशा पार्टी का आनंद लिया।