Advertisment

क्या आपने देखी कुत्तों की शादी, देखे टॉमी और जैली की शादी का वीडियो

क्या आपने देखी कुत्तों की शादी, देखे टॉमी और जैली की शादी का वीडियो People danced at the wedding of dogs Tommy and Jelly up aligarh vkj

author-image
deepak
क्या आपने देखी कुत्तों की शादी, देखे टॉमी और जैली की शादी का वीडियो

हर इंसान के जीवन में शादी एक अनलोम पल होता है। शादी आज के समय में इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि कुत्तें के लिए भी खास हो गई है। जीं हां सुनने में थोड़ा अजीब और फनी लगेगा लेकिन ये सच है। ऐसी ही एक शादी उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुई। जब लोगों ने शादी को देखा तो सोचा की किसी इंसान की शादी होगी लेकिन जब लोगों की नजरे दुल्हा और दुल्हन पर पड़ी तो चौंक गए। क्योंकि दुल्हा एक कुत्ता था और दुल्हन एक कुतिया थी।

Advertisment

दरअसल, अलीगढ़ में एक कुत्ते और कुतिया की शादी में पूरा गांव बराती बना। शादी कुछ ऐसी वैसी नहीं थी। शादी में गांव के लोगों ने आम शादी की तरह जमकर डांस किया। नवविवाहित डॉग कपल का नाम टॉमी और जैली है। टॉमी रसूखदार परिवार सुखरावली ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी का कुत्ता है, जबकि जैली टिकरी में रहने वाले डॉक्टर रामप्रकाश सिंह की कुतिया है। दोनों की शादी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन तय की गई थी।

रीति रिवाज के साथ हुई शादी

टॉमी और जैली की शादी पूरे धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न हुई। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला तक पहनाई। से हुई है. पूरा गांव बाराती बना। इतना ही नहीं जैली के परिवार के लोगों ने टॉमी को तिलक भी लगाया। टॉमी की बारात निकाली गई। जिसमें बारातियों ने जमकर डांस किया।

Advertisment
wedding Viral Video Dogs अलीगढ़ अलीगढ़ न्यूज़ UttarPradesh News cute dogs dog wedding wedding video weddings Aligarh Viral Video a wedding for dogs Aligarh dog wedding best wedding ever dog at wedding dog couple dog crashes wedding dog in wedding Dog marriage Viral Video dog wedding day Dog Wedding in Aligarh dog weddings doggo wedding dogs getting married dogs in weddings dogs wedding pet wedding sleeping dogs sleeping dogs ending Tom jaily marriage wedding crashers wedding dog wedding dogs wedding dress dogs wedding for dogs wedding pet wedding videographer weddings with dogs woman dog wedding अलीगढ़ में कुत्ते की शादी कुत्ते की शादी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें