Advertisment

दलित के कार्यक्रम में खाना खाने पहुंचे लोग, समाज ने कर दिया बहिष्कार, फिर मंत्री जी ने पेश की मिसाल.!

author-image
Bansal news

जिस दलित परिवार के यहां खाना खाने वालों का सामाजिक बहिष्कार हुआ, मध्य प्रदेश के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उसी परिवार के घर भोजन किया... उनके इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है... दरअसल रायसेन के पिपरिया गांव में संतोष परते के घर भोजन करने वाले गैर दलितों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था. जब यह बात स्थानीय विधायक और मंत्री को पता चली, तो वे अगले दिन ही गांव पहुंचे और संतोष परते के घर भोजन भी किया..

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें