Indian Railway Interesting Fact : भारतीय रेलवे जहां पर दुनिया में बड़ा रेल नेटवर्क के तौर पर जाना जाता है यहां पर सुपरफास्ट लेकर कई ट्रेनें चलती है ऐसे में ट्रेन की दुनिया के कई सारे फैक्ट भी छुपे है जिनके बारे में आपको कम ही पता होगा। अगर ऐसा हो कि, जिस स्टेशन के लिए टिकिट लो और यात्री यात्रा नहीं कर पाए तो क्या होगा। ऐसा ही ही फैक्ट हम आपको बताने जा रहे है।
यूपी के प्रयागराज में है स्थित स्टेशन
आपको बताते चलें कि, यहां पर यूपी के प्रयागराज के पास दयालपुर ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां गांव वाले टिकिट तो खरीदते हैं लेकिन ट्रेन की सवारी कभी नहीं करते. इसकी वजह बड़ी विचित्र बातों में से एक है। यहां पर इसके इतिहास की मानें तो, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उन्नीस सौ चौवन में तत्कालीन रेलवे मंत्री राल बहादुरशास्त्री से दयालपुर में स्टेशन बनवाने का आग्रह किया था.पचास से ज्यादा साल तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन 2006 में रेलवे ने इसे बंद कर दिया था। जहां पर ज्यादा टिकट इस स्टेशन के नहीं मिलने पर इस रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था।
2020 से फिर से शुरू करने की मांग
यहां पर इस स्टेशन को पूरी खत्म नहीं कर दिया जाए इसके लिए इस रेलवे स्टेशन को जारी रखने के लिए सांसद, विधायक और स्थानीय नेताओं के प्रयास से इस स्टेशन को शुरु कर दिया गया। यहां पर स्टेशन फिर से बंद ना हो जाए इसके लिए अब स्थानीय लोग अपनी क्षमतानुसार टिकट खरीद रहे हैं। टिकट खरीदने के मानक को पूरी करने के लिए स्थानीय लोग अपनी तरफ से टिकट खरीदते हैं और उसमें यात्रा नहीं करते हैं।