Advertisment

Mulank Numerology: प्यार में धोखा खाते हैं इस तारीख को जन्मे लोग! क्या है आपकी Date of Birth

Numerology: अंक ज्योतिष में ऐसे मूलांक की बात करने जा रहे हैं जिसमें जन्म लेने वाले लोगों को प्यार में धोखा मिलने की संभावना रहती है।

author-image
Preeti Dwivedi
Mulank Ank Jyotish: मूलांक से चलेगा पता, आप किस बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित, क्या कहता है अंक ज्योतिष

Mulank 3 Numerology: कई लोगों की जिंदगी में ऐसा होता है कि उनके द्वारा अपनी तरफ से पूरी वफादारी निभाने के बाद भी उन्हें प्यार में धोखा मिलता है। जो जिंदगी भर उनके लिए दर्द देकर जाता है। ऐसे में आज हम अंक ज्योतिष में ऐसे मूलांक की बात करने जा रहे हैं जिसमें जन्मे लेने वाले लोगों को प्यार में धोखा मिलने की संभावना रहती है। चलिए जानते हैं कौन सा है वो मूलांक जिसमें जन्में लोगों को प्यार में धोखा मिलता है।

Advertisment

Mulank Numerology: पार्टनर के लिए पूरे वफादार होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, क्या है आपके पार्टनर की Date of Birth

मूलांक 3 अंक ज्योतिष (Mulank 3 Numerology)

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो तो उसका मूलांक 3 होता है। ज्योतिष के अनुसार इन जातकों का
राशि स्वामी गृह बृहस्पति होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार वैसे तो इन लोगों में कई सारी विशेषताएं होती हैं। जीवन में धन-दौलत शोहरत तो बहुत कमाते हैं लेकिन प्यार के मामले में इनकी किस्मत कमजोर होती है। इन्हें प्यार में अक्सर धोखा मिलता है। यही कारण है कि इनकी जिंदगी में एक से अधिक विवाह के योग बनते हैं। जानते हैं मूलांक 3 के जातकों की खासियत (Mulank 3 walon ki khasiyat)।

मूलांक 3 वाले प्यार में होते हैं असफल

इस राशि के लोग बहुत ही मेहनती और साहस होते हैं, पर लव लाइफ इनकी धोखे भरी है। यही कारण है कि इनके रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चलते। यदि इनकी लव मैरिज हो भी जाए तो इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चलता। यही वजह है ​कि इनकी लाइफ में दो शादियों के योग बनते हैं।

Advertisment

Aaj ka Rashifal: वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों के लिए सफलता और सौभाग्य का दिन है आज, जानें अपना राशिफल

मूलांक 3 वाले नहीं लेते एहसान

मूलांक 3 (Mulank 3 Numerology) वालों की खासियत होती है कि ये लोग किसी का अहसान नहीं लेते। इतना ही इन्हें किसी के आगे झुकना ही नहीं। इन्हें अपने आपसी रिश्ते में किसी भी दखंलअंदाजी भी बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इनके रिश्ते टूटने की वजह एक ये भी बनता है।

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

Advertisment

Jyotish Shastra, Mulank Numerology, Numerology, Mulank 3 Personality,Ank Jyotish, 3 ank walon ki khasiyat kya hoti hai, bansal news

Bansal News numerology ank jyotish jyotish shastra Mulank Numerology 3 ank walon ki khasiyat kya hoti hai Mulank 3 Personality
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें