Advertisment

Mulank Numerology: पार्टनर के लिए पूरे वफादार होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, क्या है आपके पार्टनर की Date of Birth

1 मूलांक में जन्मे लोग अपने पार्टनर के प्रति वफादार होते हैं। इनकी क्या खासियत होती है जानते हैं Mulank Numerology क्या कहती है।

author-image
Preeti Dwivedi
Mulank Numerology: बेहद आलसी होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग! निर्णय लेने में रहते हैं कंफ्यूज

नई दिल्ली।Mulank Numerology: अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरोजॉली में अंकों के आधार पर लोगों के व्यक्तित्व का पता और अनुमान लगाया जाता है। ऐसे में अंक ज्योतिष में आज हम बात करने वाले है ऐसे अंक के बारे में जिसमें जन्में लोग अपने पार्टनर के प्रति पूरे वफादार माने जाते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कौन सा है ये अंक तो पढ़ें इस आ​र्टीकल में।

Advertisment

1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्में लोग (Mulank Numerology)

आप​को बता दें अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को होता है या जिनकी डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) 1, 10, 19 और 28 होती है, उनका मूलांक 1 होता है। ऐसे लोग समाज में खूब प्रतिष्ठा और सम्मान कमाते हैं।

मूलांक 1 का स्वामी है सूर्य (1 Mulank Ka Swami Surya)

आपको बता दें जिन लोगों का मूलांक एक होता है। उनका राशि स्वामी सूर्य होता है। (Mulank 1 Numerology) यानि 1 मूलांक वालों के चेहरे पर सूर्य के समान तेज होता है। ये लोग अगर एक बार किसी चीज को ठान लें तो उसे पूरा करके दम लेते हैं। स1 मूलांक वाले लोग नेतृत्व क्षमता में भी कुशल होते हैं। ऐसे लोगों की पर्सनाल्टी बेहद खास होती है। ये अपने काम में निपुण होते हैं। साथ ही साथ ये स्वाभिमानी, आकर्षक, सुन्दर प्रवृति इनकी पहचान होती है।

पार्टनर के लिए वफादार होते हैं 1 मूलांक के लोग (1 Mulank Personality)

अंक ज्योतिषियों की मानें तो जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है। वे उनका मूलांक 1 होता है। ऐसे लोग अपने लव पार्टनर के प्रति वफादार होते हैं। यानि ये अपने पार्टनर और जीवन साथी को कभी धोखा नहीं देते। पूरी वफादारी के साथ अपना प्यार निभाते हैं। ये कभी भी अपने पार्टनर को धोखा नहीं देते है।

Advertisment

1 मूलांक वालों के ये होते हैं साथी

आपको बता दें जिन लोगों का मूलांक (Mulank) एक होता है उनकी 2, 3 और 9 मूलांक वाले लोगों के साथ अच्छी बनती है। सेहत के लिहाज से भी इनका जीवन अच्छा कटता है।

समाज में कमाते हैं नाम

ऐसा माना जाता है कि मूलांक 1 वाले जातक जीवन में खूब धन-दौलत कमाते हैं। इन लोगों को कभी भी धन की कमी नहीं होती है। इतना ही नहीं ये हर कार्य में सफल होते हैं।इन लोगों के लिए लकी डे (Lucky Day) यानि शुभ दिन की बात करें तो, इन्हें रविवार और सोमवार का दिन अच्छा होता है।

यह भी पढ़ें:

Numerology: अगर आपको नहीं मालूम है अपना मूलांक, तो ये है पता करने का सबसे आसान तरीका

Advertisment

Numerology : इस तारीख में जन्मे बच्चे पढ़ाई में होते हैं बेहद तेज, इस क्षेत्र में जमकर कमाते है पैसा

Numerology Finding Lost Item: अंकज्योतिष से आप भी पता कर सकते हैं, कब और कहां मिलेगी खोई हुई चीज, अपनाएं ये तरीका

Numerology Number 09 : क्या आप भी हैं इस अंक के बादशाह, जान लें क्यों है सबसे खास

Advertisment

Numerology Number: अगर आप भी हैं इस नंबर के राजा, तो इस रंग की गाड़ी होगी शुभ

Jyotish Shastra, Mulank Numerology, Numerology, Mulank 1 Personality,Ank Jyotish, 1 ank walon ki khasiyat kya hoti hai, bansal news

Bansal News numerology ank jyotish jyotish shastra 1 ank walon ki khasiyat kya hoti hai Mulank 1 Personality Mulank Numerology
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें