Advertisment

MP Pankh Sports Achievement Award : खिलाड़ियों का संघर्ष सुन भावुक हुए लोग, सीएम बोले- जिंदगी को एक खेल की तरह जीना चाहिए

MP Pankh Sports Achievement Award : खिलाड़ियों का संघर्ष सुन भावुक हुए लोग, सीएम बोले- जिंदगी को एक खेल की तरह जीना चाहिए,

author-image
Bansal News
MP Pankh Sports Achievement Award : खिलाड़ियों का संघर्ष सुन भावुक हुए लोग, सीएम बोले- जिंदगी को एक खेल की तरह जीना चाहिए

MP Pankh Sports Achievement Award

भोपाल। जिंदगी एक खेल है और हम सब एक खिलाड़ी, मैं भी खिलाड़ी हूं। जिंदगी को एक खेल की तरह जीना चाहिए। यह बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बंसल न्यूज द्वारा आयोजित “पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार” कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ट अथिति खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया रहीं। दीप प्रज्ज्वलन के साथ अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्य प्रदेश के 52 जिलों से आए हुए 52 खिलाड़ियों और उनके "पंख" बने लोगों का सम्मान किया।

Advertisment

publive-image

खिलाड़ियों ने चमत्कार किया

सीएम ने इस दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने चमत्कार किया है। पहले खेल के लिए एमपी का बजट 5 करोड़ था, जिसे हमने बढ़ाकर 738 करोड़ रुपए कर दिया है, ताकि खेल में सुविधाओं का अभाव न रहे। अच्छे कोच और अच्छे स्डेडियम मिलें। सीएम ने कहा कि खेलों का एक संसार बनाना है, ताकि खिलाड़ियों के लिए कोई असुविधा न हो, कोई कमी न रहे। सीएम ने कहा कि खेलों से हमें बेहतर स्वास्थ्य भी मिलता है। स्वस्थ शरीर के लिए, खेल, व्यायाम, योग जरूरी है। सीएम ने बंसल गुप के चेयरमेन सुनील बंसल और बंसल न्यूज की टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। सभी खिलाड़ियों उनके पंखों को शुभकामनाएं दीं।

publive-image

हमारा विभाग छोटा, लेकिन हौसला बड़ा

कार्यक्रम की विशिष्ट अथिति खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अब समय बदल गया है। खेल के जरिए आप नई ऊंचाइयां पा सकते हैं। खेल में बालीवुड से भी अधिक नाम कमा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि जो प्रमाणित करते हैं कि हम कर सकते हैं, तो उनके लिए सहियोग भी मिल सकता है। मध्य प्रदेश को आप जैसे खिलाड़ियों ने ही हीरो बनाया है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हमारा विभाग छोटा है, लेकिन हौसला बड़ा है। ऐसी कोई विधा नहीं है, जहां आप एक संकल्प लो और वह पूरा न हो। हम मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि नाथू बरखेड़ा में 50 एकड़ की जमीन हमें मिली है, यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथेलेटिक्स टर्फ बनाए जा रहे हैं।

publive-image

कार्यक्रम की कुछ झलकियां

- बंसल गुप के एमडी सुनील बंसल ने सीएम शिवराज सिंह का स्वागत तुलसी का पौधा भेंट कर किया।
- सीएम के साथ खेल मंत्री व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- मध्यप्रदेश के रतलाम के रहने वाले पैरा स्विमर अब्दुल कादिर के दोनों हाथ नहीं है, फिर भी उन्होंने कई स्विमिंग में कई गोल्ड मेडल जीते। जब कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके मेहनत और लगन की कहानी सुनी तो सभी भाव विभोर हो गए। करंट की चपेट में आने से कादिर के दोनों हाथ काटने पड़े, लेकिन उनके जज्बे ने उन्हें कभी हारने नहीं दिया।
- अपनी जीत और मुश्किलों की घड़ी पार करने की कहानियां सुनाते हुए खिलाड़ी भावुक हो गए।

Advertisment

publive-image

खिलाड़ियों की उपलब्धियों का सम्मान

बता दें कि मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियों के सम्मान में मंगलवार 14 मार्च को बंसल न्यूज द्वारा – “पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान व विशिष्ट अथिति खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया रहीं। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी और बिजनेस हेड आशीष महेंद्रु रहे। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) भोपाल में हुए इस कार्यक्रम में बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल सहित कई अधिकारी, नेता भी मौजूद रहे। सभी ने अपने विचार मंच से साझा किए।

publive-image

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

बंसल न्यूज खबरों के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बंसल न्यूज अपना खास कार्यक्रम पंख आयोजित किया। दरअसल, पंख मध्यप्रदेश के उन युवा और होनहार खिलाड़ियों के लिए समर्पित है, जिन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। बंसल न्यूज के पंख के जरिए उन युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों प्रोत्साहित किया जो कमजोर आर्थिक परिस्थतियों के चलते अपनी प्रतिभा के बावजूद मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं।

madhya pradesh CM Shivraj Singh Chouhan bhopal Yashodhara Raje Scindia Bansal News Editor in Chief Sharad Dwivedi MP Pankh Sports Achievement Award organizing Bansal News Pankh
Advertisment
चैनल से जुड़ें