Advertisment

लोगों ने फ्री में खाया पिज्जा.. उमड़ी ऐसी भीड़ की हो गया कांड, सील हुआ मार्टिनोज का आउटलेट

author-image
Bansal news

गुजरात के अहमदाबाद में मार्टिनोज पिज्जा का यूनवर्सिटी रोड पर एक दिन पहले पिज्जा आउटलेट खुला था। तो इसकी फ्रेंचाइजी लेने वालों ने आउटलेट को फेमस बनाने के लिए पहले दिन फ्री में पिज्जा बांटा। संचालकों का फ्री पिज्जा देने का दांव ठीक लगा, लेकिन जरूरत से ज्यादा उमड़ी भीड़ में साफ-सफाई का नियम टूट गया। सोमवार सुबह निगम ने पिज्जा आउटलेट को सील कर दिया। बाद में जुर्माना भरकर दुकान खोली गई।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें