Advertisment

MP News: जीसीएफ मैदान में धनुष तोप देखने पहुंच रहे लोग,भेड़ाघाट में सेल्फी लेने वाले बने चुनौती

author-image
Agnesh Parashar
MP News: जीसीएफ मैदान में धनुष तोप देखने पहुंच रहे लोग,भेड़ाघाट में सेल्फी लेने वाले बने चुनौती

जबलपुर। सरहदों पर तैनात रहकर देश की रखवाली करने वाले धनुष तोप को जब करीब से देखने का मौका मिला तो लोग खासे रोमांचित हो उठे। जबलपुर के गन कैरिज फैक्ट्री यानी जीसीएफ के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शक्तिशाली और ताकतवर धनुष और शारंग तोप को आम लोगों के अवलोकन के लिए रखा गया।

Advertisment

स्वदेशी तकनीक पर बनी है तोप

38 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले धनुष तोप का निर्माण पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर किया गया है यानी तोप के भीतरी और बाहरी तमाम कलपुर्जे भारत में ही बने हैं। धनुष तोप को पूर्व के बोफोर्स तोप का अपडेटेड और स्वदेशी वर्जन माना जाता है। धनुष तोप को जब आम लोगों के अवलोकन के लिए रखा गया तो  इसे देखकर लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी।

यह है इसकी खासियत

03 फायर प्रति मिनट व लगातार डेढ़ घंटे तक दागने में सक्षम

155 MM बैरल से 38-40 किमी दूरी तक निशाना साधने में सक्षम

12 फायर प्रति मिनट करने की क्षमता

46.5 किलोग्राम का गोला कर सकता है फायर

हर मौसम और तापमान में ये फायर करने में सक्षम

चीन व पाकिस्तानी सीमा पर तोप को तैनात किया गया

भेड़ाघाट में सेल्फी लेने वाले बने चुनौती

जबलपुर। अपनी खूबसूरती और संगमरमरी वादियों के लिए दुनिया भर में खास पहचान रखने वाले भेड़ाघाट में साल भर सैलानियों का जमघट लगा रहता है। लेकिन यहां आने वाले पर्यटक प्रशासन के लिए चुनौती भी बन जाते हैं। दरअसल भेड़ाघाट की संगमरमर की वादियों के दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक सेल्फी लेने में जुट जाते हैं।

नर्मदा इन दिनों उफान पर

जबलपुर और आसपास के जिलों में हुई बारिश और बरगी बांध के गेट खोले जाने के चलते नर्मदा इन दिनों उफान पर है और भेड़ाघाट सभी घाट भी पानी से लबालब हैं। ऐसे में पर्यटक यहां पहुंच तो रहे हैं।

Advertisment

सेल्फी लेते हुए हो रहे हैं हादसे

लेकिन साथ में खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसे सैलानी भेड़ाघाट प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं। इन्हें समझाइश देने के लिए नगर परिषद भेड़ाघाट के द्वारा चार टीमें लगाई गई हैं जो घाटों पर तैनात रहकर यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को पानी से दूर रहने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढे़ं:

ICAI CA Foundation Result Release: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक

Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे सरफराज खान, देखें तस्वीर

Advertisment

Shukra Asta 2023: 17 अगस्त तक इनकी मौज, ये खरीदेंगे लग्जरी कार, लव पार्टनर वालों को खास होगा समय

Hindi Current Affairs MCQs: 07 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

MP News: आयुष्मान, संबल योजना के नाम पर ठगी, 200 महिलाओं के खातों से निकाली जमा राशि, जानिए पूरा मामला

Advertisment
MP news Indian Army भारतीय सेना jabalpur news मप्र न्यूज जबलपुर न्यूज़ Dhanush Cannon GCF Maidan जीसीएफ मैदान धनुष तोप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें