Advertisment

Koo App: लोगों को जमकर पसंद आ रहा स्वदेशी कू एप, एक हफ्ते में जुड़े 10 लाख नए यूजर्स, कुल 42 लाख से ज्यादा...

Coo App: लोगों को जमकर पसंद आ रहा स्वदेशी कू एप, एक हफ्ते में जुड़े 10 लाख नए यूजर्स, कुल 42 लाख से ज्यादा... People-are-strongly-liking-Swadeshi-Ku-app-10-lakh-new-users-added-in-a-week-total-more-than-42-lakh

author-image
Bansal News
Koo App: लोगों को जमकर पसंद आ रहा स्वदेशी कू एप, एक हफ्ते में जुड़े 10 लाख नए यूजर्स, कुल 42 लाख से ज्यादा...

pc- twitter-(@HinduEcosystem)

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर (twitter) को लेकर बढ़ते विवादों के बीच स्वदेशी सोशल मीडिया एप कू (Koo app) लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ट्विवटर के विवाद के बाद यह एप काफी चर्चा में रहा। अभिनेत्री कंगना रनौत (kangna ranaut) सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने भी इस एप के इस्तेमाल में दिलचस्पी दिखाई है। इतना ही कू एप पर एक हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं। वहीं कू के अब कुल यूजर्स 42 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं। कंगना रनौत के अकाउंट बनाने के दो दिन के अंदर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।

Advertisment

कंगना ने बताया कू के इस्तेमाल के फायदे
अभिनेत्री कंगना रनौत ट्विटर पर अपने पोस्ट को लेकर काफी खबरों में बनीं रहती हैं। कू एप चर्चा में आने के बाद कंगना से बिना देर करते हुए यहां भी एंट्री ले ली है। कंगना के यहां लाखों फॉलोअर्स हो चुके हैं। कंगना ने इस एप की पांच खूबियां भी गिनाईं हैं। कंगना ने कहा कि यहां मुझे बैन होने का डर नहीं है। कोई मेरे फॉलोअर्स कम नहीं कर सकता। कोई मुझे अकाउंट डिलीट करने के नाम पर डराएगा-धमकाएगा नहीं। साथ ही कू ऐप की पहुंच बहुत ज्यादा है और यह उपयोग करने में काफी आसान है। बता दें कि कू एप एक स्वदेशी एप है। इसे आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत लॉन्च किया गया था। प्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावत ने पिछले साल कू की शुरुआत की थी। इस एप का मकसद क्षेत्रीय भाषा में भी सोशल मीडिया की पहुंच को बढ़ाना है। इस एप ने 2020 में आत्मनिर्भर एप इनोवेशन चेलेंज भी जीता था।

https://bansalnews.com/swadeshi-app-is-giving-competition-to-whatsapp-and-twitter-many-ministers-of-indian-government-also-use-sandesh-and-koo-app/

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news bhopal Bansal News MP CG bhopal bhopal news Koo app application developed by indians atmnirabhar app indian social media app koo social media app koo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें