Advertisment

लोगों को पसंद आ रहा गीतांजलि का हरियाणिवी अंदाज, दुनाली को लोग कर रहे पसंद

लोगों को पसंद आ रहा गीतांजलि का हरियाणिवी अंदाज, दुनाली को लोग कर रहे पसंद people-are-liking-gitanjalis-haryanvi-style-people-are-liking-dunali

author-image
Bansal News
लोगों को पसंद आ रहा गीतांजलि का हरियाणिवी अंदाज, दुनाली को लोग कर रहे पसंद

नई दिल्ली। क्राइम शो से सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा का आज एक म्यूजिक वीडियो ‘दुनाली’ रिलीज हो गया है। गाने में गीतांजलि ने अपना हरियाणवी अंदाज पेश किया है। इसे एमडी देसी रॉकस्टार ने गाया है। जिनका ‘देसी देसी ना बोला कर छोरी रे’ बहुत ही चर्चित गाना रहा है। इस गाने को सेलेब्स कोनेक्स ने प्रोड्यूस किया है। गाने को लेकर गीतांजलि कहती हैं...‘जिस तरह के किरदार मैंने अब तक निभाए हैं, उससे इस हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम करना काफी अलग था। जैसे ही मुझे इसके बारे में ऑफर आया, मैंने गाने के बोल सुने और तुरंत हां बोल दिया और मुझे उम्मीद है मेरे फैंस का मुझे वैसा ही प्यार मिलेगा जैसा अभी तक उन्होंने मेरी अदाकारी को दिया है।’वहीं एमडी देसी रॉकस्टार ने भी कहा...‘अब हरियाणवी गाने बॉलीवुड में भी धूम मचाने लगे हैं। ऐसे मौके पर हमें लगा क्यों ना एक बॉलीवुड की ही एक्ट्रेस को लेकर गाना किया जाए। जिस तरह का गीतांजलि ने काम किया है वह काबिले तारीफ है। हमें उनसे अच्छा ऑप्शन कोई नहीं मिला।’

Advertisment
Breaking News manoranjan news cinema news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें