Advertisment

MP NEWS: रोज तबादलों के लिए लोग आ रहे.. ये बोर्ड लगाकर चर्चा में आए Ujjain BJP सांसद Anil Firojiya.!

author-image
Bansal news
MP NEWS: रोज तबादलों के लिए लोग आ रहे.. ये बोर्ड लगाकर चर्चा में आए Ujjain BJP सांसद Anil Firojiya.!

रोज तबादलों के लिए लोग आ रहे.. ये बोर्ड लगाकर चर्चा में आए Ujjain BJP सांसद Anil Firojiya.!

Advertisment

कृपया स्थानांतरण यानी ट्रांसफर के लिए संपर्क न करें.. कृपया शस्त्र लायसेंस के लिए संपर्क न करें... ये दो बोर्ड जो आपने अभी पढ़े, ये उज्जैन बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया के ऑफिस के बाहर लगे हैं.. दरअसल मध्यप्रदेश में मध्य प्रदेश में तबादला नीति लागू होने के बाद माननीय के ऑफिस में अनुशंसा पत्र बनवाने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी.. इससे परेशान होकर बीजेपी सांसद ने अपने ऑफिस के बाहर ये बोर्ड चस्पा करवाया है.. फिरोजिया का कहना है कि, रोज 20 से 25 लोग उनके ऑफिस पर तबादले की मांग को लेकर पहुंच रहे हैं.. आपको बता दें कि, हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों को लेकर नई पॉलिसी जारी की थी.. इसके मुताबिक, अब विभाग 30 मई तक अपने कर्मचारियों का ट्रांसफर कर सकेंगे... नीति लागू होने के बाद बड़ी संख्या में लोग ट्रांसफर करवाने के लिए सांसद के पास पहुंच रहे थे..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें