Image source: cg dpr
रायपुर: जिले के बिरगांव नगर निगम के आयुक्त श्रीकांत वर्मा ने आज एक्टिव सर्विलेंस दल के साथ स्वयं घर-घर पहुंच कर सर्वेक्षण एवं जागरूकता कार्य में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि सभी कंटेनमेंट जोन के अलावा पूरे क्षेत्र में एक्टिव सर्विलेंस दलों के माध्यम से घर-घर पहुंचकर कोरोना के संबंध में समझाइश दी जा रही है। सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर कैम्प लगाकर उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
इसी तरह एक्टिव सर्विस के माध्यम से 45 वर्ष के अधिक आयु के ऐसे नागरिकों, जो कोरोना का वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उनके आवेदन भरने जैसे कार्य और टीकाकरण का समय दिलाने का कार्य भी इन दलों के माध्यम से किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में हर रोज कोरोना अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश में 9921 लोग संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 2821 कोरोना संक्रमित सामने आए। पूरे प्रदेश में 53 कोविड संक्रमितों की मौत हुई। राजधानी में अब एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 13 हजार 107 हो गई है।