अहमदाबाद। (भाषा) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है। अहमदाबाद में एक टीकाकरण केन्द्र का दौरा करने के बाद गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्णय के साथ ही ‘‘ हम लगभग सभी को टीका लगाने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त करेंगे।
Under PM Modi's leadership, a new stage in fight against Corona begins today. PM had made an important decision that from 21st June people who are 18 yrs of age & above will be vaccinated free of cost by Cental Govt & the process of vaccination will be sped up: HM in Ahmedabad pic.twitter.com/dmvS6h6fI7
— ANI (@ANI) June 21, 2021
निशुल्क वैक्सीन अभियान को बताया बड़ा निर्णय
केन्द्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है।’’ शाह ने सोमवार को सुबह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केन्द्र द्वारा 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में टीके मुहैया कराए जाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। शाह के अनुसार, इतनी बड़ी आबादी वाले देश में मुफ्त टीकाकरण का निर्णय एक बड़ा निर्णय है।
लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाएं- शाह
शाह ने कहा कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण का अभियान शुरू किया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम में भारत पहले से ही सबसे आगे है। उन्होंने कहा, ‘‘ अब हम सभी को जल्द से जल्द टीका लगाने के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेंगे।’’ शाह सोमवार को दो दिवसीय दौर पर अहमदाबाद पहुंचे हैं। इसके साथ ही वैक्सीन की पहली डोज के साथ दूसरी डोज भी समय पर लगवानी चाहिए।’ इस दौरान अमित शाह ने वैष्णो देवी ब्रिज और गांधीनगर-खोदियार पुल का उद्घाटन किया। इस मौके पर अमित शाह के साथ सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी मौजूद रहे।
Gujarat: Union Home Minister Amit Shah inaugurates Vaishno Devi bridge and Gandhinagar Khodiyar bridge.
CM Vijay Rupani and Deputy CM Nitin Patel also present. pic.twitter.com/tPCBpBIwNS
— ANI (@ANI) June 21, 2021