Advertisment

साय सरकार का दिवाली गिफ्ट: छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स को 50 प्रतिशत महंगाई राहत, 1 अक्टूबर से मिलेगा बढ़े DR का फायदा

CG News: साय सरकार का दिवाली गिफ्ट, छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर से मिलेगा बढ़े DR का फायदा

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने पेंशनर्स को दिवाली से एक दिन पहले बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तहत अब प्रदेश के पेंशनर्स को 50 प्रतिशत महंगाई राहत (Dearness Relief) मिलेगी। इसका फायदा सातवें वेतनमान लागू होने के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को मिलेगा। साथ ही छठे वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह आदेश एक अक्टूबर 2024 से लागू (CG News) होगा।

Advertisment

क्या है DR बढ़ाने का नियम

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स को कितना डीआर (Dearness Relief) देना है, यह छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा-49 के तहत तय होता है। पेंशनर्स को डीआर देने से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से सहमति लेता है। दोनों राज्यों की सहमति के बाद आज इसका आदेश जारी कर दिया गया (CG News) है।

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की मौत: दिल्ली से जांच के लिए बांधवगढ़ पहुंची टीम, तीन हाथियों की हालत गंभीर

टूटी है परंपरा

पूर्व के वर्षों में परंपरा रही है कि जब भी राज्य के कर्मचारियों को डीए (Dearness Allowance) का ऐलान होता था तो पेंशनर्स को भी महंगाई राहत के आदेश जारी किए जाते थे। पिछले कुछ साल से परंपरा टूटी है। कर्मचारियों को तो DA मिल जाता है, लेकिन पेंशनर्स को DR के लिए इंतजार करना पड़ता है।
इसी तरह एक और परंपरा टूटी है। पूर्व में नौकरशाहों के साथ राज्य के कर्मचारियों को डीए दिया जाता था। अब नौकरशाहों का डीए केंद्रीय कर्मियों के साथ ही दे दिया जाता है, लेकिन राज्य कर्मचारियों को डीए के लिए धरना, प्रदर्शन, आंदोलन करना पड़ता (CG News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Diwali 2024 Shubh Muhurat: 31 अक्टूबर को मना रहे हैं दीपावली, तो ये है पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में अफसरों को क्रमोन्‍नति: राज्‍य सेवा के 89 अधिकारियों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा सीनियर ग्रेड का वेतन

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news सीजी न्यूज pensioners news Diwali gift to pensioners Chhattisgarh Pensioners 50 percent dearness allowance to Chhattisgarh pensioners Pensioners will get dearness allowance from October 1 पेंशनर्स को दिवाली तोहफा छत्तीसगढ़ पेंशनर्स छत्तीसगढ़ पेंशनर्स को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता पेंशनर्स को महंगाई भत्ता 1 अक्टूबर से मिलेगी पेंशनर्स समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें