नई दिल्ली। एक बार फिर केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों Pensioner News को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेंशनभोगियों को राहत देते हुए कहा कि पेंशनभोगियों अब अपना लाइफ सर्टिफिकेट 28 फरवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं। इस फैसले से तमाम पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगी जो अभी तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाए थे। गौरतलब है कि सभी पेंशनभोगियों को अपने जीवित रहने के प्रमाण के तौर पर लाइफ सर्टिफिकेट नवबंर में जमा कराना होता है,लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने में पेंशनभोगियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस लिए सरकार ने अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख 28 फरवरी 2021 कर दी है।
सितंबर में बढ़ाई गई थी डेडलाइन
इससे पहले सितंबर में सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन बढ़ा कर 1 नवंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 कर दी थी। अब एक बार फिर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख बढ़ाई गई है। लाइफ सर्टिफिकेट को पेंशनभोगी अपने पेंशन अकाउंट वाली बैंक ब्रांच या किसी भी ब्रांच में जाकर फिजिकली, मैनुअली जमा कर सकते हैं।
इसे डिजिटल तौर पर किसी भी ब्रांच में, अपने पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से https://jeevanpramaan.gov.in के जरिये, निकटतम आधार आउटलेट/CSC से, उमंग ऐप के जरिए जमा कर सकते हैं. इसके लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर व अकाउंट नंबर की जरूरत होती है. फिजिकल फॉर्म में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए इसे बैंकों की वेबसाइट से डाउनलोड कर, भर के जमा किया जा सकता है.