Advertisment

Pension Scheme: पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी ! सरकार के इस फैसला के बाद नहीं काटने होंगे चक्कर

author-image
Bansal News
Pension Scheme: पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी ! सरकार के इस फैसला के बाद नहीं काटने होंगे चक्कर

श्रीनगर। पेंशन के आवेदन के लिए लाभार्थियों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और इसे आवेदन ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। यह जानकारी जम्मू कश्मीर के समाज कल्याण विभाग ने शनिवार को दी।गौरतलब है कि हाल ही में वृद्धावस्था पेंशन के लिए अपने दस्तावेज जमा करने के लिए कतार में इंतजार करते हुए एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।

Advertisment

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार समाज कल्याण विभाग आठ सितंबर, 2022 के आदेश संख्या 156-जेके (एसडब्ल्यूडी) द्वारा आनलाइन आवेदन करने को मंजूरी प्रदान कर चुका है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि लाभार्थी आयु प्रमाणपत्र, राशनकार्ड और दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

विभाग ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज दाखिल करने में विशेष सहायता के लिए लाभार्थी संबंधित व्यक्ति विभाग के सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं। बांदीपुरा जिले के मलंगम निवासी 62 वर्षीय सोनउल्लाह भट की 20 दिसंबर को तहसील समाज कल्याण कार्यालय में मृत्यु हो गई, जब वह सत्यापन के लिए अपने दस्तावेज जमा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

business news in hindi Central government केंद्र सरकार बिजनेस न्यूज इन हिंदी epfo pension epfo pension latest news epfo pension news epfo pension scheme epfo pension withdrawal form epfo pensioners portal penison scheme penison scheme 2022 pension scheme for workers of rs 15000 salary पेंशन स्कीम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें