Advertisment

Pension Hike: आपातकाल में जेल जाने वालों को सम्मान पेंशन में की वृद्धि, अब मिलेंगे इतने रुपये

author-image
Bansal News
Pension Hike: आपातकाल में जेल जाने वालों को सम्मान पेंशन में की वृद्धि, अब मिलेंगे इतने रुपये

देहरादून। उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को मिलने वाली पेंशन की राशि 16 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है। देश में लागू आपातकाल के दौरान 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 के बीच आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (मीसा) और भारत की रक्षा अधिनियम के तहत जेल में डाले गए लोगों को 17 जनवरी, 2018 से 16,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है।

Advertisment

अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रतुड़़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन के तहत दी जानी वाली राशि को 14 अक्टूबर से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। गौरतलब है कि आपातकाल के दौरान उक्त दोनों कानूनों का उपयोग राजनीतिक असहमति की आवाज को दबाने के लिए किया गया था। वर्ष 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद इन कानूनों को निरस्त किया गया।

pension uttarakhand news hindi news dehradun-city-common-man-issues Uttarakhand CommonManIssues dehradun Democracy Fighters Pension Hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें