Advertisment

Pension For Agniveer: देश में हर अग्निवीर को देंगे पेंशन वाली नौकरी, हरियाणा के रेवाड़ी चुनाव रैली में बोले अमित शाह

Pension For Agniveer: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार, 27 सितंबर को

author-image
Aman jain
Pension For Agniveer

Pension For Agniveer

Pension For Agniveer: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार, 27 सितंबर को हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने ऐलान किया कि सेना में भर्ती होने वाले हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी।

Advertisment

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके नेता सेवा और सैनिकों का सम्मान नहीं करते। हरियाणा में कांग्रेस के शासन में दलालों के माध्यम से नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए जाते थे। बीजेपी सरकार के राज में नियुक्ति पत्र पोस्टमैन लेकर आता है। बीजेपी सरकार ने राज्य से डीलर- दामाद का नामोनिशान मिटा दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह कांग्रेस शासन वाले राज्यों में फसलों के लिए एमएसपी लागू कर दिखाएं। शाह बोले की राहुल गांधी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं लेकिन जब तक बीजेपी की सरकार है हम उनका यह मंसूबा कभी पूरा नहीं होने देंगे।

https://twitter.com/AmitShah/status/1839570958992183805

यह भी पढ़ें- MP News: Bansal Group बुंदेलखंड में 1350 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगा, 4 हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल बनाएंगे

आरक्षण पर बोले शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में रैली के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी हम पर आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाते हैं, जबकि खुद अमेरिका जाकर आरक्षण समाप्त करने की बात कहते हैं।"

Advertisment

शाह ने आगे जोर देते हुए कहा, "राहुल गांधी, आप आरक्षण कैसे समाप्त करेंगे? सरकार हमारी है और जब तक संसद में बीजेपी का एक भी सांसद है, तब तक आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता।"

उन्होंने बीजेपी के आरक्षण के प्रति संकल्प को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी आरक्षण का समर्थन करती है और इसे बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

MSP पर जमकर बोले शाह

अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी को शायद किसी एनजीओ ने यह सिखा दिया है कि MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बोलने से वोट मिल जाएंगे, लेकिन क्या आपको (राहुल गांधी) पता भी है कि खरीफ और रबी की फसलें कौन-सी होती हैं?" शाह ने कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोल रही हैं।

Advertisment

उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "हरियाणा में हमारी सरकार किसानों से 24 फसलों की खरीद MSP पर कर रही है। कांग्रेस के नेता एक बार यह बता दें कि देश में उनकी कौन सी सरकार 24 फसलें MSP पर खरीदती है?"

यह भी पढ़ें-धनियां ने तो हद कर दी: 400 रुपये के पार धनियां के दाम, टमाटर भी हुए लाल, ऐसे घर पर आसानी से उगाएं धनियां और टमाटर

rahul gandhi Congress amit shah abp news Haryana Assembly Election 2024 Haryana Election 2024 Rewari Pension For Agniveer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें