Tim Paine ने दिया संकेत, तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं वार्नर

मेलबर्न, 29 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Australian Cricketer Tim Paine)
ने मंगलवार को संकेत दिए कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं जबकि विल पुकोवस्की भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से ज्यादा दूर नहीं हैं।
पेन ने कहा कि वार्नर अच्छी तरह उबर रहे हैं और सिडनी (Sydney) में सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट (Third Test Match) में उनके खेलने की अच्छी संभावना है।
दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया (Australia Cricket) की आठ विकेट की हार के बाद पेन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘डेविड काफी अच्छा लग रहा है। उसने विकेटों के बीच दौड़ शुरू कर दी है, इसलिए तीसरे टेस्ट को लेकर शुरुआती संकेत अच्छे हैं जो हमारे लिए शानदार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुकोवस्की (Will Pucovski) भी खेल में वापसी करने से अधिक दूर नहीं हैं। वह वापसी के काफी करीब है।’’
वार्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट, तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और एक वनडे मैच में नहीं खेल पाए। उन्हें दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोट लगी थी।
वार्नर की वापसी से आस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम मजबूत होगा क्योंकि सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। बर्न्स ने एडीलेड टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था लेकिन मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहे।
अगर पुकोवस्की भी खेलने के लिए फिट हो जाते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उन्हें वार्नर के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिला है या बर्न्स को ही यह जिम्मेदारी दी जाती है।
बाईस साल के पुकोवस्की को एडीलेड टेस्ट में पदार्पण का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अभ्यास मैच के दौरान हेलमेट में गेंद लगने से वह पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए।
भाषा सुधीर मोना
मोना