/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/जाम.jpg)
bhopal: कुदरत में हैरान कर देने वाली खूबियां हैं हम इंसान हमेशा यही सोचते हैं कि प्यार करने में हमसे बेहतर कोई नहीं है। लेकिन कुदरत ने प्यार की एक ऐसी अनोखी मिशाल दुनिया में भेजी है कि इंसान भी उनसे कुछ सीख सकें।
इंसानो की तरह ही पेंगुइन्स करते हैं प्रपोज
लड़के लड़कियों को रिंग देकर प्रपोज करते हैं ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन क्या जानवरों को बीच में भी ऐसा कुछ हो सकता है? जी हाँ, पेंगुइन्स के बीच कुछ ऐसा ही होता है। अपनी पसंदीदा पेंगुइन को पाने के लिए मेल पेंगुइन्स उसे सबसे smooth, और गोलाकार पत्थर देते हैं। अगर फिमेल को वो पत्थर पसंद आ गया तो वो उसे अपने घोंसले में रख देती है और जल्द ही दोनों साथ रहने लगते हैं।ये नजारा ऐसा लगता है मानो इंसानो की तरह ही propose करने के बाद शादी कर ली हो।
जिंदगी भर रहते हैं साथ
वैज्ञानिकों के मुताबिक अधिकतर प्रजातियों के Penguins पूरी लाइफ के लिए किसी एक पार्टनर को ही चुनते हैं।यानि सारी जिंदगी एक साथ रहते हैं।आज हम देखते हैं कि इंसान सारी जिंदगी किसी से वफादारी नहीं निभा पाता तब ये बेजुबान जानवर ऐसी वफादारी के साथ जीवन जीते हैं।
देखें वीडियो-
[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/05/Gentoo-penguins-give-pebbles-to-their-love-interests.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें