Advertisment

Pench Tiger Reserve: कूनो नेशनल पार्क लाए जा रहे 12 चीतल ट्रक से भागे, वाहन प्रभारी निलंबित

author-image
Agnesh Parashar
Pench Tiger Reserve: कूनो नेशनल पार्क लाए जा रहे 12 चीतल ट्रक से भागे, वाहन प्रभारी निलंबित

सिवनी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में शिफ्टिंग के दौरान चीतलों के भागने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पेंच टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू वाहनों के जरिए चीतल कूनो नेशनल पार्क भेजे जा रहे थे।

Advertisment

12 चीतल कूद कर जंगल भाग गए

इस दौरान चीतलों को लेकर जा रहे एक वाहन का सागर जिले के पास जंगल क्षेत्र में अचानक गेट खुल गया और चलते वाहन से 12 चीतल कूद कर जंगल भाग गए जिसके बाद पेंच प्रबंधन ने लापरवाही बरतने पर वाहन प्रभारी को निलंबित कर दिया है, और चीतलों की शिफ्टिंग के प्रोटोकॉल को और भी सख्त कर दिया है।

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते रह रहे हैं। इनके भोजन के लिए चीतल भेजे जा रहे थे। इनमें कुछ चीतल नर और कुछ मादा थीं । अब मामले में ट्रक ड्राइवर कह रहा है कि रास्ते में कुछ चीतल ट्रक से कूदकर जंगल में भाग गए थे।

मामले की जा रही जांच

पेंच टाइगर रिजर्व के एक अधिकरी ने बताया है कि कुछ नर और मादा चीतलों को श्योपुर के कूनो टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया जा रहा था। यह चीतल बाघों के भोजन के लिए आ रहे थे। लेकिन अब ट्रक चालक ने कहा है कि ट्रक को गेट रास्ते में खुल जाने से 12 चीचल भाग गए। इस मामले की विभाग स्तर पर जांच की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Himalaya Herbs Benefits: हिमालय में समाया है गंभीर बीमारियों का इलाज, जानिए जड़ी बूटी रेवंद चीनी के बारे में

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Advertisment

Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट

Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल

MP news मप्र न्यूज Pench Tiger reserve Seoni news पेंच टाइगर रिजर्व Kuno National Park कूनो नेशनल पार्क सिवनी न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें