Bihar News: मुंगेर में लंबे समय से हथियार बनाए जा रहे हैं और अवैध हथियारों का निर्माण भी यहां खूब होता है। हाल हीं में पुलिस ने मुंगेर में पहली बार सात पेन पिस्टलों और 14 कारतूसों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपित बता रहा है कि उसे दो वर्ष पूर्व किसी ने ये पिस्टल दिए थे। उसका यह कबूलनामा पुलिस को बरगलाने का षड्यंत्र भी हो सकता है।
आईए जानते हैं कि क्या है ये पेन पिस्टल और कितना घातक है ये हथियार ।
जानलेवा है पेन पिस्टल
बिहार के सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि बरामद पेन पिस्टल बहुत ही घातक है और मुंगेर में पहली बार ऐसा हथियार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि यह हथियार किसी व्यक्ति की जान ले सकता है।
इसका इस्तेमाल शर्ट के पॉकेट में रखकर अपराधी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हथियार की कारतूस बहुत ही छोटी होती है।
सुर्खियां में रहते हैं यहां बने हथियार
मुंगेर जिले के तौफिर दियारा, कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, मिर्जापुर बरदह, शामपुर सहित अन्य क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार बनाया जाता है। देशभर के अपराधी सस्ते हथियारों के लिए मुंगेर के तस्करों से संपर्क करते हैं। हथियार की खरीद-फरोख्त के लिए देश भर में मुंगेर की पहचान है।
यहां अवैध रूप से बनने वाले पिस्टल का इस्तेमाल आतंकी से लेकर नक्सली तक कर चुके हैं। हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर और यूपी में बरामद पिस्टल का निर्माण मुंगेर के ही कारीगरों ने किया था।
सस्ता और कारगर शाट होने के कारण मुंगेर में बने अवैध हथियारों की डिमांड सूबे के सभी जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा सहित कई राज्यों में है।
ये भी पढ़ें:
MP News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा मंथन
India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम