Arunachal Pradesh CM: अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 में से 46 सीटें जीती थीं। पेमा खांडू निर्विरोध विधायक बने हैं। बीजेपी अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है।
10 सीटें निर्विरोध जीती थी बीजेपी
बीजेपी ने विधानसभा की 10 सीटें निर्विरोध जीती थीं। इसमें पेमा खांडू भी शामिल थे। बीजेपी ने सीएम चुनने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पार्टी महासचिव तरुण चुघ को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया था।
पेमा खांडू ने कांग्रेस पर बोला था हमला
2 जून को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर पेमा खांडू ने कहा था कि भाजपा की जीत सीमावर्ती राज्य के लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन दर्शाती है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस एक खत्म हो चुकी ताकत है। कांग्रेस प्रदेश में लंबे समय से सरकार चला रही थी। इसने एक भ्रष्ट व्यवस्था बना रखी थी।
कांग्रेस नेताओं पर खांडू के आरोप
पेमा खांडू ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन केंद्रीय नेताओं ने कभी भी बिना रिश्वत के कोई काम मंजूर नहीं किया था। भाजपा ने शासन का एक वैकल्पिक तरीका दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: कौन हैं आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण की रशियन वाइफ, कई फिल्मों में किया है काम
अरुणाचल में विकास की वजह से जीती बीजेपी
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत का कारण विकास कार्य माने जा रहे हैं। बीजेपी सरकार ने यहां बुनियादी ढांचे, सड़क और कनेक्टिविटी पर काफी जोर दिया। बीजेपी को 54.57 फीसदी वोट मिले। वहीं कांग्रेस का सिर्फ 5.56 वोट प्रतिशत रहा।