Jyotiraditya Scindia MP BJP: मध्यप्रदेश के दो सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने एक-एक सीटें जीती थीं। यहां बुधनी में जहां भाजपा के रमाकांंत भार्गव तो विजयपुर में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की।
विजयपुर में भाजपा के हार के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मीडिया के बातचीत में कहा था कि अगर मुझे पार्टी प्रचार के लिए बुलाती तो मैं जरुर जाता। लेकिन, इसे लेकर अब बवाल मच गया है। भाजपा ने कहा कि विजयपुर में प्रचार के लिए सिंधिया को बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए।
क्या कहा सिंधिया ने?
बता दें, विजयपुर में भाजपा के हार पर जब मीडिया ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, हमें इसपर चिंतन करना होगा। यह हार चिंता की बात है। यदि मुझसे वहां प्रचार के लिए कहा होता, तो मैं जरुर जाता। मैं जनता का सेवक हूँ।
हालांकि इसपर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने उल्टी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए।
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा, ‘सीएम ने भी किया था आग्रह’
सिंधिया के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और महामंत्री भगवानदास सबनानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विजयपुर के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सिंधिया का नाम शामिल था। सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने भी सिंधिया से आग्रह किया था कि वह विजयपुर आएं।
लेकिन वह अपने व्यस्तता की बात कहकर विजयपुर नहीं आए। सबनानी ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्हें बुलाया नहीं गया था, उन्हें निमंत्रण भी दिया गया था।
कांग्रेस उम्मीदवार की हुई जीत
बताते चलें, विजयपुर में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा की जीत हुई थी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत को हराकर जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: MP News: Scindia का Vijaypur ना जाना अंदरुनी सियासत का नतीजा, ग्वालियर में दो दिग्गज नेताओं को बीच खींचतान