Advertisment

Chhattisgarh News: वर्मी कंपोस्ट खाद में निकल रहे कंकड़ पत्थर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रर्दशन

जिले में किसानों को गुणवत्ता हीन वर्मी कंपोस्ट खाद की आपूर्ति किए जाने के विरोध में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा ने जमकर प्रदर्शन किया।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: वर्मी कंपोस्ट खाद में निकल रहे कंकड़ पत्थर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रर्दशन

रायगढ़। जिले में किसानों को गुणवत्ता हीन वर्मी कंपोस्ट खाद की आपूर्ति किए जाने के विरोध में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा ने जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा की और कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

Advertisment

भाजपा कार्यकर्ता ज्ञापन के साथ गुणवत्ता हीन खाद भी लेकर आए थे। भाजपाइयों का कहना था कि राज्य सरकार किसानों को वर्मी कंपोस्ट खरीदने के लिए मजबूर कर रही है। किसानों को जो वर्मी कंपोस्ट दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहद ही खराब है।

मिलावटी खाद को लेकर प्रदर्शन

खाद में कंकड़ पत्थर रेत मिले हुए हैं जिससे फसल खराब हो रही है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। उन्होंने गुणवत्ता हीन खाद की आपूर्ति को लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार जानबूझकर किसानों के साथ धोखेबाजी कर रही है।

पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी

धमतरी। बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे कलेक्ट्रेट यहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकाक के विरोध ने जमकर नारेबाजी की। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिने कई जगह पर बैरिकैटिंग भी की थी।

Advertisment

लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेट को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। पुलिस और बीजेपी कार्यकर्तोओं के बीच इस दौरान झूमा झटकी भी देखने को मिली है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी

कवर्धा। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिलेभर मे हो रही बिजली कटौती व खराब क्वालिटी के वर्मी कम्पोस्ट खाद देने का आरोप राज्य सरकार पर लगाया है। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट का घेराव किया। साथ विरोध दर्ज करा रहे बीजेपी कार्यकर्तओं और पुलिस के बहस भी हो गई। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ गए।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने भी वर्मी कम्पोस्ट खाद की बोरी लेकर  कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंच गए।  कवर्धा पुलिस कार्यकर्ताओं को रोकने मे रही नाकाम। बड़ी संख्या कार्यकर्ता व पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी भी देखी गई।

Advertisment

ये भी पढे़ें: 

Terrace Vastu Tips: किस दिशा में होनी चाहिए छत की ढाल, पढ़ें घर की छत के लिए वास्तु में क्या हैं नियम

Seema Sachin New Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, जानें क्या होगा नाम

77 वर्षीय व्यक्ति ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, असंभव को किया संभव

Maharashtra Tomato CCTV: टमाटर की ऐसी रखवाली देखी क्या, खेत में किसान ने लगाया सीसीटीवी कैमरा

Advertisment

America News: भारत की आज़ादी का राष्ट्रीय जश्न अमेरिका में भी मनेगा, संसद में बिल पेश

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bjp chhattisgarh raigarh news रायगढ़ न्यूज वर्मी कंपोस्ट खाद Karvadha News Vermi Compost Khad कर्वधा न्यूज बीजेपी छत्तीसगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें