Advertisment

PEB EXAMINATION CALENDAR 2021 : पीईबी एग्जाम कैलेंडर 2021-22 घोषित , इस महीने हो सकती है एमपी पुलिस परीक्षा

PEB EXAMINATION CALENDAR 2021 : पीईबी एग्जाम कैलेंडर 2021-22 घोषित , इस महीने हो सकती है एमपी पुलिस परीक्षाPEB EXAMINATION CALENDAR 2021: PEB Exam Calendar 2021-22 declared, MP Police exam may be held this month

author-image
Bansal News
PEB EXAMINATION CALENDAR 2021 : पीईबी एग्जाम कैलेंडर 2021-22 घोषित , इस महीने हो सकती है एमपी पुलिस परीक्षा

नई दिल्ली।  प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड PEB (व्यवसायिक परीक्षा मंडल) ने एग्जाम कैलेंडर 2021-22 जारी कर दिया है। जिसके तहत पुलिस भर्ती और शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित की गई है। जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2021 अक्टूबर से नवंबर के बीच की जाएगी। वहीं एग्जाम कैलेंडर 2021-22 में शिक्षक भर्ती परीक्षा की भी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं एग्रीकल्चर टेस्ट 2021 इसी वर्ष अक्टूबर में आयोजित होगा। बता दें कि PEB प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यवसायिक परीक्षा मंडल) ने कुल 10 परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर 2021-22 जारी किया है। वहीं उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर देख सकते हैं।

Advertisment

इस दिन होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर MP Police Constable Exam 2021, 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा 4 हजार पदों पर होने वाली यह परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित किया था। बता दें कि इन पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड PEB ने एग्जाम कैलेंडर 2021-22 जारी कर दिया है। जिसके अनुसार पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2021 अक्टूबर से नवंबर के बीच की जाएगी।

एग्जामिनेशन बोर्ड ने दी थी जानकारी

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ माह पहले जानकारी देते हुए बताया था कि पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था। लेकिन कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाईन के आदेश भी जारी किए गए। जिस कारण परीक्षा की तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

4000 पदों पर है वेकेंसी
बता दें कि एमपीईबी ने कुल 4000 कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इनमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इन पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है। अब जल्द ही इसकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

Advertisment
exam mp police PEB mp police constable mp police constable bharti MP Police Constable exam MP Police Constable Exam 2021 MP Police Constable notification 2020 MP Police Constable Recruitment 2021 MP Police Constable Recruitment Notification MP Police Constable Recruitment Test date MP Police Constable Recruitment Test date extended CLENDER EXAMINATION CLENDER
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें