Advertisment

इंदौर में मूंगफली तेल के भाव में तेजी

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

इंदौर, 11 जनवरी (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल के भाव में 20 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। सोयाबीन रिफाइंड 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका। तिलहन में सरसों 50 रुपये और सोयाबीन के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए। कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी।

Advertisment

तिलहन

सोयाबीन 4450 से 4500,

सरसों (निमाड़ी) 5300 से 5350 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1410 से 1420,

सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1180 से 1190,

सोयाबीन साल्वेंट 1120 से 1125,

पाम तेल 1145 से 1150 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 1425,

कपास्या खली देवास 1425,

कपास्या खली उज्जैन 1425,

कपास्या खली खंडवा 1400,

कपास्या खली बुरहानपुर 1400,

कपास्या खली अकोला 2075 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।

भाषा सं सुमन

सुमन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें