Advertisment

Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर में PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को शहीद बताया

Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर में PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को शहीद बताया है। समर्थन किया है।

author-image
Rahul Garhwal
PDP supremo Mehbooba Mufti called Hezbollah Chief Hassan Nasrallah a martyr Jammu and Kashmir

Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर में PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को शहीद बताया है। उन्होंने हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया है। शनिवार 28 सितंबर को महबूबा मुफ्ती ने X पर अपनी पोस्ट में कहा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्लाह के समर्थन में कल का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं।

Advertisment

https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1840044456960983473

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं। वहीं नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में लोगों ने रैली निकाली।

इजराइल की एयर स्ट्राइक में मारा गया नसरल्लाह

इजराइल ने 27 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले किए, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर 80 टन बम गिराए।

अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष ने क्या कहा ?

जम्मू-कश्मीर अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष शियान आगा सैयद हसन मुसावी अल सफावी ने कहा कि हम हसन नसरल्लाह की मौत का जितना भी दुख मनाएं, वह कम है। शांति की आवश्यकता है और यही उनका उद्देश्य था। उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया ताकि लोग यह न समझ सकें कि वे मानवता के लिए क्या कर रहे थे और उनकी इच्छाएं क्या थीं।

Advertisment

वे चाहते थे कि फिलिस्तीन, फिलिस्तीनियों के लिए स्वतंत्र हो। मैं पूरी मानवता और इस्लामी समुदाय से कहना चाहता हूं कि जिस चीज के लिए उन्होंने अपनी जान दी, वह कुछ खास होने वाला है। इस नुकसान का मूल्यांकन करना कठिन है, लेकिन उनके खून से हजारों नसरल्लाह उभरेंगे, जो इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: देश के लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत, अब लेट नहीं होगी आपकी पेंशन, जानें कब आपके खाते में आएंगे पैसे

हिजबुल्लाह ने की नसरल्लाह की मौत की पुष्टि

हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की जान चली गई।

Advertisment

इजराइली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर 80 टन बम गिराए। यह हमला इतना भयानक था कि आस-पास की 6 इमारतें गिर गईं। IDF ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:जल्द ही चॉकलेट बेचेगी अडानी एंटरप्राइजेज, कोकोकार्ट वेंचर्स में खरीदने वाली है हिस्सेदारी

jammu kashmir जम्मू कश्मीर PDP supremo Mehbooba Mufti Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Mehbooba Mufti called Hasan Nasrallah a martyr Mehbooba Mufti supported Nasrallah PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह महबूबा मुफ्ती ने हसन नसरल्लाह को शहीद बताया महबूबा मुफ्ती ने किया नसरल्लाह का समर्थन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें