/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/people-democratic-party.jpg)
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शुक्रवार को कहा कि श्रीनगर प्रशासन ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के चार साल पूरे होने पर पार्टी को एक चर्चा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी। पार्टी ने अनुच्छेद 370 और 35 ए के प्रावधानों को हटाए जाने पर शनिवार को आम जनता के साथ एक चर्चा आयोजित करने की अनुमति मांगी थी।
क्यों नहीं मिला इजाजत
पीडीपी ने पहले कहा था कि वह यहां पार्टी मुख्यालय के समीप शेर-ए-कश्मीर पार्क में एक सम्मेलन आयोजित करेगी जिसमें कश्मीर की समान विचारधारा वाली पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हमारे प्रतिनिधि को चार अगस्त 2023 को शाम पांच बजे के करीब यह बताया गया कि अनुमति के आग्रह को बिना कारण दिए नामंजूर कर दिया गया है।''
उन्होंने कहा कि पीडीपी को अनुमति नहीं दी गई जबकि दो अनुच्छेदों के प्रावधानों के हटाए जाने को लेकर जवाहर नगर पार्क में समारोह आयोजित करने और नेहरू पार्क से एसकेआईसीसी तक रैली निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
प्रशासन के दोहरे रवैया की निंदा
प्रवक्ता ने कहा, ''प्रशासन के इस दोयम दर्जे के रवैये की हम कड़ी निंदा करते हैं और ऐसा बार-बार होना हमारे रुख की ओर पुष्टि करता है कि प्रशासन और देश न तो नियमों से चल रहा है और न ही संविधान से, बल्कि भाजपा के तय एजेंडे के मुताबिक चल रहा है।''सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को कहा कि पांच अगस्त का दिन जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद किया जाएगा।पार्टी ने कहा कि पांच अगस्त का दिन चार साल पहले यहां के लोगों पर हुए अत्याचार की याद दिलाता है।
ये भी पढ़ें:
Manipur News: मणिपुर में देर रात फिर भड़की हिंसा, बफर जोन क्रॉस कर आए हमलावर
Rahul Gandhi: SC से राहत मिलने के बाद लालू यादव से मिले राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Parliamentary Panel:18 साल की जाए चुनाव लड़ने की उम्र’, संसदीय समिति ने की सिफारिश
Aaj ka Panchang: शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा करने से क्या होगा, पढ़ें आज का राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें