Advertisment

PCC MEETING WITH OBC WING:पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस OBC विभाग की बड़ी बैठक,बन रही 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति

साथ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और अरूण यादव ,ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि पटेल मौजूद है। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईकमान के निर्देश के बाद सभी नेता एक मंच पर दिखाई दिए। इस ओबीसी विंग की बैठक में अरुण यादव, अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, , जीतू पटवारी हुए बैठक में शामिल है।

author-image
Gourav Sharma
PCC MEETING WITH OBC WING:पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस OBC विभाग की बड़ी बैठक,बन रही 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति

BHOPAL: शिवाजी नगर में पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस OBC विभाग की बड़ी बैठक चल रही है।इस बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी ।आपको बता दें इस बैठक में विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव और पीसीसी चीफ कमलनाथ और राजमणि पटेल भी शामिल है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित ओबीसी विभाग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए।साथ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और अरूण यादव ,ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि पटेल मौजूद है। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईकमान के निर्देश के बाद सभी नेता एक मंच पर दिखाई दिए। इस ओबीसी विंग की बैठक में अरुण यादव, अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, , जीतू पटवारी हुए बैठक में शामिल है।

Advertisment

2023 चुनाव की बन रही रणनीति

Advertisment
चैनल से जुड़ें