भोपाल। मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत चुनावी तैयारियों में झोंक दी है। मप्र के विधानसभा चुनाव नबम्बर माह में होने है। विपक्ष और सत्तारुढ़ दोनों ही दल अब जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में आज कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर जा रहे है।
स्थानीय नेताओं से करेंगे मुलाकात
छिंदवाड़ा दौरे पर कमलनाथ कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह चुनावी रणनीति पर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 के बारे में सम्बोधित करते हुए उन्हें चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी की रणनीति की से अवगत कराएंगे।
कलमनाथ छिदंवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को भी सम्बोधित करेंगे । वह आमजन को कांग्रस पार्टी की नीतियों के बारे में बातएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी।
प्रदेश में संत रविदास यात्रा निकालेगी बीजेपी
मप्र में संत रविदास यात्रा बीजेपी निकाले जा रही है। 16 से शुरु होगी संत रविदास यात्रा जिसकी तैयारियां में भाजपा अभी से जुट गई है। बता दें कि, प्रदेश सरकार संत रविदास जी का सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से मंदिर भी बनवा रही है।
5 जगहों पर निकाली जाएगी यात्रा
मंदिर निर्माण में हर नागरिक भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए शिवराज सरकार सागर जिले मेें संत रविदास की यात्रा निकालेगी। पूरे प्रदेश में संत रविदास की यात्रा 5 जगहों पर निकाली जाएगी। इसमें सागर भी शामिल है। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया था।
16 जुलाई से शुरू होगी यात्रा
भाजपा की संत रविदास यात्रा 16 से शुरु होगी।यात्रा का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। संत रविदास की यात्रा के जरिए बीजेपी अपना चुनावी अभियान शुरु करने जा रही है। चुनाव से पहले हारी हुई 100 सीटों पर विस्तार से कार्ययोजना बना रही बीजेपी।
5 घंटे चली कोर कमेटी की बैठक
5 घंटे चली कोर कमेटी की बैठक में जन आशीर्वाद यात्रा को शुरु करने पर भी सहमति बनी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने बताया कि बीजेपी संत रविदास यात्रा प्रारंभ करन जा रही जिसकी शुरुआत 16 जुलाई से होगी वहीं यात्रा का समापन 12 अगस्त को होगा।