/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/youtube-THUMB-FINAL-jitu.webp)
PCC चीफ Jitu Patwari ने KamalNath को इस अंदाज में विश किया बर्थडे, क्या बोले Ex CM?
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं... मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.. जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय कमलनाथ जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके अनुभव और नेतृत्व से प्रदेश को हमेशा प्रेरणा मिलती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु, स्वस्थ और सशक्त रहें। कमलनाथ ने भी उनकी बधाई स्वीकार करते हुए एक्स पर उन्हें धन्यवाद दिया है.. दरअसल कमलनाथ 29 साल बाद अपने गढ़ छिंदवाड़ा में जन्मदिन मना रहे हैं... इससे पहले उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन छिंदवाड़ा में मनाया था.. इस खास मौके पर महाकौशल समेत प्रदेश कांग्रेस के दिगग्ज नेता भी छिंदवाड़ा पहुंचें हैं.. आपको बता दें कि कमलनाथ और छिंदवाड़ा को एक दूसरे का पर्याय बने 4 दशक से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है...लेकिन छिंदवाड़ा में पिछला एक साल कांग्रेस और कमलनाथ दोनों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है.. अब अपने जन्मदिन के मौके पर कमलनाथ बड़े शक्ति प्रदर्शन कर अपनी खोई जमीन वापस तलाशने की तैयारी में जुटे हैं...अब सवाल ये है कि क्या 'नाथ' की बर्थडे पॉलिटिक्स के जरिए नाथ कांग्रेस में नई जान फूंक पाएंगे...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें