Advertisment

PCC Chief Jitu Patwari convoy attack: रतलाम में जीतू पटवारी के काफिले पर हमला, कार का कांच फूटा, बाल-बाल बचे पीसीसी चीफ

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर हमला हुआ है। 'वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा' के दौरान मांगरोद रोड पर कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और पत्थरबाजी की, जिससे उनकी कार का शीशा टूट गया।

author-image
Vikram Jain
PCC Chief Jitu Patwari convoy attack: रतलाम में जीतू पटवारी के काफिले पर हमला, कार का कांच फूटा, बाल-बाल बचे पीसीसी चीफ

हाइलाइट्स

  • रतलाम में PCC चीफ जीतू पटवारी के काफिले पर हमला।
  • पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा फूटा, जीतू पटवारी सुरक्षित।
  • 'वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा' में शामिल होने पहुंचे थे PCC चीफ।
Advertisment

रतलाम से दिलजीत सिंह की रिपोर्ट

Ratlam PCC Chief Jitu Patwari Convoy Stone Pelting: मध्य प्रदेश की राजनीति में उस समय सनसनी फैल गई जब रतलाम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) के काफिले पर हमला हो गया। जीतू पटवारी 'वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा' में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे, लेकिन यात्रा के दौरान उनकी कार पर पत्थर फेंका गया और काले झंडे दिखाए गए। हमले में वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। इस घटना से राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। एमपी कांग्रेस ने बीजेपी पर जीतू पटवारी पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाया है। सुरक्षा को लेकर पटवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

जीतू पटवारी पर हमला, गाड़ी का शीशा टूटा

रतलाम के मांगरोद रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस प्रदेश जीतू पटवारी की यात्रा के दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उनके काफिले को निशाना बनाया। पहले उन्हें काले झंडे दिखाए गए और फिर उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया, जिससे वाहन का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पटवारी को कोई चोट नहीं आई। वे सुरक्षित हैं।

publive-image

'वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा' में हुए थे शामिल

दरअसल, इन दिनों कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ मोदी सरकार पर हमलावर है। एमपी में भी कांग्रेस जगह-जगह 'वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा' निकाल रही है। जिसमें कांग्रेस प्रदेश जीतू पटवारी हिस्सा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में रविवार को वे जनसमर्थन रैली शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। यात्रा के दौरान भीड़ में से कुछ लोग विरोध स्वरूप झंडे दिखाने लगे और इसी बीच पत्थरबाजी की घटना हुई। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।

Advertisment

https://twitter.com/INCMP/status/1962103633069416782

धाकड़ समाज ने दिखाए काले झंडे

बताया जा रहा है कि रतलाम के मांगरोड़ फंटे पर पीपीसी चीफ जीतू पटवारी का विरोध धाकड़ समाज के लोगों ने किया है। धाकड़ समाज पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर नाराज लोगों ने पटवारी को काले झंडे दिखाए और विरोध प्रदर्शन किया। काफिला आने से पहले ही बड़ी संख्या में धाकड़ समाज सड़क पर जमा हो गए थे। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में रही।

publive-image

कांग्रेस का आरोप- हमले के लिए बीजेपी जिम्मेदार

इस हमले के बाद एमपी की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। एमपी कांग्रेस की ओर से किए ट्वीट में कहा गया है कि,

"लगातार सच बोलने और सरकार की नाकामियों को उजागर करने के चलते बीजेपी घबरा गई है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर जानलेवा हमला कराया गया। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।"

Advertisment

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी का एक मंडल अध्यक्ष हमले के वक्त मौके पर मौजूद था, जो इस पूरे घटनाक्रम पर कई सवाल खड़े करता है। पार्टी ने दावा किया है कि सरकार कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन से घबरा गई है, और इसी वजह से वह इस तरह के हथकंडे अपना रही है। एमपी कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार लगातार पीसीसी चीफ की सुरक्षा से समझौता कर रही है, और जानबूझकर उनकी जान को खतरे में डाला जा रहा है।

पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, "कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर हुआ यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की कोशिश है। प्रदेश कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।"

ये खबर भी पढ़ें...Voter Adhikar Satyagraha: भोपाल की सड़कों पर कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ मार्च, जनादेश के साथ छल पर भड़का विपक्ष

Advertisment

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...MP Kabaddi Controversy: राष्ट्रीय खेल दिवस पर लड़कियों और लड़कों के कबड्डी मैच कराने पर बवाल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी

इस घटना के बाद रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराज़गी है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
ratlam news mp politics mp congress BJP Vs Congress pcc chief jitu patwari Ratlam jitu patwari convoy Stone pelting Ratlam Jitu Patwari attack Congress leader targeted Black flag protest Stone pelting on convoy Jitu Patwari convoy attack Vote chor gaddi chhodo yatra Jitu Patwari attack Car window broken MP Political violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें