/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Hasdev-Aranya-2.jpg)
CG Hasdev Aranya: सारगुजा जिले के उदयपुर स्थित हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खदान के लिए वनो की कटाई चल रही है.
जिसके विरोध में ग्रामीण आदिवासियों के आंदोलन को समर्थन देने पीसीसी चिफ दीपक बैज ग्राम हरिहरपुर के धरनास्थल पर पहुंचे.
कांग्रेस से हुई चूक
पीसीसी चीफ ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने स्वीकार किया की कांग्रेस की सरकार में कुछ चूक हुई है.
लेकिन आगे उन्होंने कहाँ की खदान के लिए फर्जी ग्रामसभा भाजपा के सरकार में हुई थी हमारी कमी है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1744219851550245306?s=20
हम जांच करा कर उसे निरस्त नहीं करा सके,तब केंद्र का दबाव था,अब यहां डबल इंजन की सरकार है.
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुवे कहाँ की मुख्यमंत्री भी आदिवासी हैं और यदि वे आदिवासियों के सच्चे हितैषी हैं तो लगाएं एक फोन प्रधानमंत्री को और कहें कि आदिवासियों के हित में खदान निरस्त कर दें.
उन्होंने आगे कहाँ की मैं खुद आदिवासी हूं और आदिवासियों के संघर्ष से वाकिफ हूं.
सरगुजा पहुंचे थे पीसीसी चीफ़
बता दें छत्तीसगढ़ कांग्रेस पीसीसी चीफ़ दीपक बैज कांग्रेस के कई कार्यकर्ता साथ में सरगुजा के लिए हुए रवाना हुए थे।
जहां पीसीसी चीफ़ हसदेव जंगल की कटाई पर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे.ग्रामीणों से मिलने के बाद आगे की रणनीति बनेगी।
दीपक बैज ने कहा था कि भाजपा की सरकार बनते ही पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1743911600128467435?s=20
संबंधित खबर:
Raipur News: हसदेव अरण्य मामले पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने पीसी कर सीएम के बयान का किया खंडन
ग्रामीण सहमति नहीं तो खदाने नहीं-टीएस सिंहदेव
कुछ समय पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव जंगलों की कटाई वाले क्षेत्र हरिहरपुर ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस मामले में फोन पर बात की थी।
जहां पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा था कि-"हसदेव क्षेत्र में राजस्थान बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड को आबंटित पीकेईबी कोल ब्लॉक में वर्तमान में कोयल उत्खनन हो रहा है।
यहां फोर्स लगाकर हजारों की संख्या में पेड़ काटे गए हैं। ग्रामीणों के बीच हरिहरपुर पहुंचे टीएस सिंहदेव ने कहा कि उस उक्त खदान की मंजूरी यूपीए सरकार के कार्यकाल में दी गई थी।
https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1739629527859691751
इस खदान का काम होगा, लेकिन हसदेव क्षेत्र में अन्य खदानों के लिए ग्रामीण सहमति नहीं देते हैं तो खदाने नहीं खुलेंगी।
उन्होंने कहा कि "आदिवासी समाज के हित के लिए नई खदानों की अनुमति पर रोक लगानी चाहिए"।
संबंधित खबर:
CG News: हसदेव अरण्य क्षेत्र वनों की कटाई, कांग्रेस का आरोप- ग्रामीणों को गिरफ्तार किया, सीएम ने दिया जवाब
कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कही थी ये बात
रायपुर में कांग्रेस मीडिया विभाग ने पत्रकार वार्ता में हसदेव अरण्य मामले पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा" विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी ने ठीक कहा था.
कमल पर बटन दबाने के बाद VVPAT से अडानी निकलेगा. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ये बात सत्य सिद्ध हुई है"।
संबंधित खबर:
CG News: हसदेव अरण्य क्षेत्र वनों की कटाई, कांग्रेस का आरोप- ग्रामीणों को गिरफ्तार किया, सीएम ने दिया जवाब
उन्होंने कहा कि "आदिवासी जंगलों की कटाई पर विरोध जता रहे हैं, उस क्षेत्र में आम जनता को जाने नहीं दिया जा रहा है, प्रदेश में अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम शुरू हो गया है।"
कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया आदेश
पीसी में मीडिया प्रभारी ने "सीएम विष्णुदेव साय के बयान का में खंडन करता हूं,हसदेव अरण्य की कटाई का आदेश पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं दिया था।
जंगल कटाई का आदेश पर्यावरण स्वीकृत केंद्र की मोदी सरकार ने दिया था,बीजेपी का जनता से कुछ लेना-देना नहीं है,अडानी के हितों में चलने वाली ये सरकार है।
क्या है विवाद
सरगुजा(CG News) के हसदेव इलाके में जंगल कोल ब्लॉक के लिए काटा जा रहा है।
यहां से निकलने वाले कोयले का इस्तेमाल राजस्थान में बिजली उत्पादन के लिए किया जाएगा।
खदान के विरोध में ग्रामीण और सामाजिक संगठन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर कई बार पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, दोषियों की रिहाई का है मामला
Nand Kumar Baghel: पूर्व सीएम के पिता का हुआ निधन,भूपेश बघेल ने दी जानकारी
Top Hindi News Today: एमपी में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक आज, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक आज, 18.51 करोड़ रुपए में BRTS तोड़ने का प्लान
08 Jan 2024 Rashifal: आज मेष राशि वालों को पुराने निवेश पर मिलेगा अच्छा रिटर्न, जानें क्या कहती है आपकी राशि
Aaj Ka Shubh Kaal – 08 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की द्वादशी तिथि (सोमवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें