Advertisment

PCB प्रमुख Rameez Raja को सता रहा डर, बोले- भारत चाहे तो खत्म हो सकता है हमारा अस्तित्व

PCB प्रमुख Rameez Raja को सता रहा डर, बोले- भारत चाहे तो खत्म हो सकता है हमारा अस्तित्व PCB chief Rameez Raja was harassed, said - if India wants, our existence can end

author-image
Bansal News
PCB प्रमुख Rameez Raja को सता रहा डर, बोले- भारत चाहे तो खत्म हो सकता है हमारा अस्तित्व

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने कहा है कि अगर भारत चाहे तो उनके बोर्ड का संचालन ‘बिखर’ सकता है क्योंकि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का 90 प्रतिशत राजस्व वही (भारत) से आता है और इसका प्रभावी तौर पर यही मतलब है कि इस खेल को ‘भारत के व्यापारिक घरानों’ द्वारा चलाया जा रहा है।

Advertisment

भारत से आता है 90 प्रतिशत राजस्व

रमीज ने गुरुवार को खुलासा किया है कि बोर्ड के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा आईसीसी से मिलने वाले अनुदान से आता है पीसीबी अध्यक्ष ने इस्लामाबाद में अंतर प्रांतीय मामलों की सीनेट की स्थाई समिति के समक्ष पेश होने के बाद कहा कि समय आ गया है कि पीसीबी आईसीसी से मिलने वाले कोष पर अपनी निर्भरता कम करे और स्थानीय बाजार से जरूरत पूरी करे। पीसीबी प्रमुख ने कहा, ‘‘आईसीसी राजनीतिक रंग में रंगी संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी गुटों में बंटी है और इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है।’’

बिखर सकता है क्रिकेट बोर्ड 

उन्होंने कहा, ‘‘ एक तरह से भारत के व्यापारिक घराने पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं और अगर कल भारतीय प्रधानमंत्री फैसला करते हैं कि वह पाकिस्तान को कोई राजस्व नहीं लेने देंगे, तो इससे हमारा क्रिकेट बोर्ड बिखर सकता है।’’ रमीज ने कहा कि आसीसी ‘इवेंट मैनेजमेंट कंपनी’ की तरह बन गई है और अगर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की पुष्ट श्रृंखला के रद्द होने जैसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकना है तो पीसीबी को अपनी बात रखनी होगी।

एक सप्ताह के अंदर आ सकती है अच्छी खबर

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने जो किया वह अस्वीकार्य है क्योंकि उन्होंने अब तक हमारे साथ कोई सूचना साझा नहीं की है कि किस आधार पर उन्होंने पाकिस्तान में श्रृंखला रद्द की। लेकिन अब वह श्रृंखला का कार्यक्रम दोबारा तय करने का प्रयास कर रहे हैं। ’’ रमीज ने संकेत दिए कि एक सप्ताह के अंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ स्थगित श्रृंखला से जुड़ी अच्छी खबर आ सकती है। वरिष्ठ सीनेटर रजा रब्बानी ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए और किसी भी श्रृंखला से इनकार कर देना चाहिए, लेकिन रमीज ने कहा कि यह संभव नहीं होगा क्योंकि देश एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय का हिस्सा है।

Advertisment
News pm narendra modi latest news news in hindi Headlines BCCI बीसीसीआई Indian Government International Cricket Council Cricket News in Hindi Pakistan Cricket "आईसीसी ICC india cricket खबरें Samachar Cricket News Hindi t-20 world cup pakistan cricket board pcb Rameez Raja पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड bcci pcb and icc chief rameez raja india pakisatn world cup match international cricket board PCB Chairman pcb rameez raja pcb's existence can end if india wants rameez raja bcci pcb rameez raja in senate standing committee rameez raja news rameez raja on pcb rameez raja pcb news rameez raja video Ramiz Raja rammez raja pcb रमीज राजा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें