Advertisment

PC Chacko को दी केरल में NCP की कमान, मार्च में छोड़ा था कांग्रेस का हाथ

PC Chacko को दी केरल में NCP की कमान, मार्च में छोड़ा था कांग्रेस का हाथ, PC Chacko given the command of NCP in Kerala left Congress in March

author-image
Shreya Bhatia
PC Chacko को दी केरल में NCP की कमान, मार्च में छोड़ा था कांग्रेस का हाथ

मुंबई/कोच्चि। (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की केरल इकाई का प्रमुख पीसी चाको को बनाया गया है। पार्टी महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को इस बाबत घोषणा की।चाको इस वर्ष मार्च में ही राकांपा में शामिल हुए थे। इससे पहले वह कांग्रेस में थे।चाको को संबोधित पत्र में पटेल के हवाले से कहा गया है, ‘‘राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आपको तत्काल प्रभाव से राकांपा की केरल इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुझे विश्वास है कि आप राज्य में हमारी पार्टी के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

Advertisment

राज्यसभा सदस्य पटेल ने इस पत्र की प्रति ट्विटर पर साझा की और चाको को बधाई दी।कोच्चि में ‘पीटीआई-भाषा’ से चाको ने कहा कि उन्हें राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें पत्र मिल गया है। चाको ने पार्टी के वरिष्ठ नेता टी पी पीताम्बरम की जगह ली है जो राज्य इकाई के अध्यक्ष थॉमस चांडी के दिसंबर 2019 में निधन के बाद से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से संभाल रहे थे।

10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दिया

चाको ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में गुटबाजी का आरोप लगाया था। राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे। वह कांग्रेस की कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। कांग्रेस से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने राकांपा का दामन थामा था जो केरल में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ में साझेदार है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें